Lexus Lm: जापान की वाहन निर्माता ने भारतीय मार्केट में अपनी नई लग्जरी एमपीवी एलएम को पेश किया है जिसे ग्राहक बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा की लग्जरी ब्रांड लेक्सस ने सुपर रिच लोगों के लिए चलती-फिरती फॉर्म हाउस जैसी सुविधा देने वाली एमपीवी (मल्टी पर्पज व्हीकल्स) कार लेक्सस एलएम 350 एच को भारत में लॉन्च कर दिया है।
Lexus Lm आकर्षित लुक एडवांस फीचर्स और एक से बढ़कर एक सुबिधाओं से लैस ये कार सबसे महंगी और लग्जरी कार बन चुकी है। इस गाड़ी में आपको दो वेरिएंट एलएम 350एच (7-सीटर) और एलएम 350एच (4-सीटर) में उपलब्ध है। Lexus LM के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो आप देख सकते हैं कि, इसके फ्रंट में एक बड़ा ओवरसाइज़्ड ग्रिल दिया गया है। आइये Lexus Lm के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lexus Lm Features
Lexus Lm के फीचर्स कि बात करें तो इसमें आपको गजब के शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जैसे कि इसमें वार्मथ-सेंसिंग IR (इन्फ्रारेड) मैट्रिक्स सेंसर भी है जो लगातार पीछे की सीट पर बैठे लोगों के चार क्षेत्रों चेहरे, छाती, जांघों और निचले पैरों के तापमान पर नज़र रखता है। ये उन लोगों को काफी पसंद आती है जो बड़ी और आरामदायक कार से सफर करना पसंद करते हैं. लेक्सस LM कार में बड़े स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट मिलते हैं।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आपको इसमें एक प्री-कोलिजन सिस्टम, इस लक्जरी एमपीवी में 23 स्पीकर ऑडियो सिस्टम के साथ 48 इंच का विशाल डिस्प्ले, हीटेड आर्मरेस्ट, फोल्ड-आउट टेबल, रीडिंग लाइट, अम्ब्रेला होल्डर, वैनिटी मिरर, और फ्रिज आदि देखने को मिलते हैं।
Lexus Lm Engine & Mileage
Lexus Lm के इंजन के बारे में अभी कम्पनी कि तरफ से कोई जानकारी नही दी गई है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुशार इस एमपीवी में 2.5 लीटर चार सिलेंडर ड्यूल वीवीटी-आई इंजन मिल सकता है। जिसके साथ हाईब्रिड तकनीक को भी दिया जा सकता है। यह इंजन से से एमपीवी को 142 तक का किलोवाट की पावर और 242 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके माइलेज कि बात करें तो इसमें लगी बैटरी से 134 किलोवाट की पावर और 270 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।
Lexus Lm Price
Lexus Lm कि कीमत कि बात करें तो इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 2.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। यह गाड़ी दो वेरिएंट एलएम 350 एच (7-सीटर) और और एलएम 350एच (4-सीटर) में उपलब्ध है। इस कार का मुकाबला टोयोटा वेलफायर और वोल्वो एक्ससी 90 जैसी कारों से होगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- 461KM का रेंज प्रदान करती है MG ZS EV कार, 360 -डिग्री कैमरा के साथ मिलेंगे आपको अनेको फीचर्स यहाँ जाने डिटेल्स
- BMW M340i का भांडा फोड़ने के लिए आ गई Skoda Octavia facelift कार, जाने इसकी कीमत फीचर्स सारी डिटेल्स
- Kia ने बढ़ा दी चुपके से Carens MPV की कीमत, जाने क्या है इसकी नयी कीमत और फीचर्स
- मारुती सुजुकी लेकर आई है Brezza का Urbano Edition, अब तक का सबसे बेस्ट मॉडल, जाने क्या होगी इसकी कीमत