Porsche Taycan Car: वैश्विक मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग इतनी बढ़ गई है। कि छोटी और बड़ी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनियां और यहां तक कि लक्जरी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन करने लगी हैं। इसी बीच लग्जरी कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में धूम मचाने के लिए बाजार में अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है जिसका नाम Porsche Taycan Car है। ये चार आज के युवाओ के दिलो पर राज कर रही है।
Porsche Taycan Car में आपको बहुत से गजब के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस कार को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। आपको बता दें कि ये कार स्मार्ट सेफ्टी फीचर्स के साथ 452 KM तक का रेंज प्रदान करती है। आइये Porsche Taycan Car के बारे में विस्तार से जानकारी जानते हैं।
Porsche Taycan Car Features
Porsche Taycan Car में मिलने वाले फीचर्स कि अगर बात करें तो इस अचर में आपको बहुत से शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं जैसे कि पोर्शे टायकन में एलईडी हेडलाइट्स, मल्टी-फंक्शन स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, एडवांस्ड क्लाइमेट कंट्रोल (2 जोन) लग्जरी इंटीरियर और एडीएएस के साथ आरामदायक आठ-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, हेड-अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल जैसे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाते हैं।
इस कार में सामने सीटें स्टीयरिंग व्हील पर हीटेड फ़ंक्शन,अतिरिक्त आराम के लिए चार-ज़ोन एयर कंडीशनिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग और ड्राइवर और यात्री साइड पर टाइप-सी पोर्ट, एयर प्यूरीफायर और परिवेश प्रकाश व्यवस्था दिया गया है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें पोर्शे टायकन छह एयरबैग, ADAS फ़ंक्शन, कैमरा, पार्किंग असिस्टेंट, रिवर्सिंग रियर में ISOFIX चाइल्ड सीट सपोर्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे स्मार्ट फीचर्स इसमें आपको मिलते हैं।
Porsche Taycan Car Range and Battery
इंजन कि बात करें तो इसमें आपको 93.4 kWh की क्षमता वाली बैटरी आपको मिलेगी।जो इस इस सिंगल चार्ज में 452 किमी तक की रेंज देती है। और इसमें दोनों एक्सल परपरमानेंट सिंक्रोनस मोटर भी है, जो 482.76 HP की पावर और 650 Nm का टॉर्क पैदा करता है। वहीं ट्रांसमिशन के लिए इसमें 2-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है। हम आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार की अधिकतम स्पीड 240 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Porsche Taycan Car Price
अगर हम Porsche Taycan Car की कीमत कि बात करें तो इस Porsche Taycan Car की कीमत भारतीय मार्केट में 1.89 करोड़ रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीँ इसकी टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करें तो 2.53Cr रुपये है।
यहाँ भी पढ़ें-
- देश कि सबसे सस्ती कार है Bajaj Qute RE60, देती है 35Kmpl का है माइलेज, जाने फीचर्स कीमत
- बहुत ही जल्द टाटा लॉन्च करने वाली है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जो सिंगल चार्ज में चलेगी 500KM
- अब खरीदें मात्र 1,27,000 रुपये में कार, यहाँ जाने फीचर्स और कब तक है यह ऑफर डिटेल्स से पूरी जानकारी
- Creta को धक्का मारकर बहार निकलेगी मार्केट से Maruti Suzuki Ignis, कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये