Honda Elevate पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, इसके साथ ही मिलेगा स्विट्जरलैंड की यात्रा करने का मौका, जाने कीमत

Nazim Husain
4 Min Read
Honda Elevate
Rate this post

Honda Elevate: अगर आप कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होने वाला है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Honda Elevate कार के बताने वाले हैं। कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कारों पर एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया है। इतना ही नहीं होंडा की कार खरीदने पर स्विट्जरलैंड की कपल ट्रिप टिकट जीतने का भी मौका मिलेगा।

यह कार अपने आकर्षित लुक और शानदार फीचर्स वाली Honda Elevate पर आपको हजारो रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही है 30 त होंडा एलिवेट की खरीद पर ग्राहकों को 55,000 रुपये से 67,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। आइये Honda Elevate के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

Honda Elevate Features

अगर हम Honda Elevate में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको गजब के शानदार फीचर्स मिलते हैं जैसे कि इस कार में फुली-लोडेड एलिवेट ZX में 10.25-इंच टचस्क्रीन, एक सिंगल पेन सनरूफ, छह एयरबैग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, आठ स्पीकर, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड और ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर जैसे बहुत से फीचर्स मिलते हैं जो इस कार को और भी एडवांस बनाते हैं।

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, वीइकल स्टैबिलिटी असिस्ट और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे अनेक फीचर्स मिलते हैं।

Honda Elevate Engine and Mileage

Honda Elevate कार में कंपनी आपको सिरद एक इंजन देती है जो कि चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर DOHC पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 6,600 आरपीएम पर 119.4 बीएचपी की पावर 4,300 आरपीएम पर 145N एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या सीवीटी के साथ जोड़ा जाता है। कंपनी के मुताबिक, एलिवेट के प्योर-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है। बता दें कि यह इंजन 6,600 आरपीएम पर 119.4 बीएचपी की पावर 4,300 आरपीएम पर 145N एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Honda Elevate Price & Discount Offer

भारतीय मार्केट में Honda Elevate की कीमत 11.91 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। लेकिन मिडिया रिपोर्ट्स से मुताबिक आप लोगो को बता दें कि 30 जुलाई तक होंडा एलिवेट की खरीद पर ग्राहकों को 55,000 रुपये से 67,000 रुपये तक का बचत का लाभ मिल सकता है। लोकप्रिय कार होंडा सिटी पर आप वेरिएंट के आधार पर कम्पनी 68,000 रुपये से लेकर 89,000 रुपये तक का डिस्काउंट प्रदान कर रही है।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello, my name is Nazim Hussain. I have been blogging since 2021 and now I am working as a writer in a leading news media site Dailyauto, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. Thank you✌
2 Comments