Nissan X-Trail 7 Seater SUV: भारतीय मार्केट में अपनी नई SUV, Nissan X-Trail 7 Seater कार को लॉन्च करने वाली है। Nissan X-Trail 7 Seater SUV में आपको बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं जो एनी गाडियों के मुकाबले काफी अच्छे फीचर्स हैं। एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी। और इस कार का मुकबला हुंडई टकसन (Hyundai Tucson), स्कोडा कोडियाक (Skoda Kodiaq) और जीप कंपास (Jeep Compass) जैसे दमदार गाड़ियों से हो सकती है।
Nissan X-Trail 7 Seater SUV अपने शानदार फीचर्स की बजह से काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। इस कार से आने से पहले ही लोग इस कार के दीवाने हो चुके हैं। बता दें कि ये फोर्थ जेनरेशन एसयूवी है, जिसे 7-सीटर मॉडल के साथ लाया जा रहा है. वहीं ये कार इंडियन मार्केट में तीन रंगों के साथ आने जा रही है। आइये Nissan X-Trail 7 Seater SUV के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Nissan X-Trail 7 Seater SUV खासियत
Nissan X-Trail 7 Seater SUV में आपको एक बड़ा सा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और एक डुअल-पैन सनरूफ जैसे अनेको फीचर्स इसमें शामिल हैं। इस गाड़ी के अंदर ग्राहकों की सुविधा के लिए एक बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जो की ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और एक ड्यूल पेन सनरूफ के साथ आता है साथ इसमें टीजर में किले सेंट्री के साथ फुल बटन स्टार्ट स्टॉप और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, कई ड्राइव मोड समेत बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
Nissan X-Trail 7 Seater SUV इंजन
Nissan X-Trail 7 Seater SUV को पेट्रोल और हाइब्रिड दोनों पॉवरट्रेन प्रदान करती है। इस गाड़ी को भारतीय ग्राहकों द्वारा इसके हाइब्रिड इंजन के लिए काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसके अंदर भारत स्पीक मॉडल में आपको केवल 1.5 लीटर के साथ तीन सिलेंडर टर्बोचार्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है और दोस्तों यह इंजन आपको काफी जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ मिलने वाला है जो की फूली यूनिट के साथ आने वाली है। यह इंजन 201 bhp और 305 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। निसान X-Trail को फुली (CBU) यूनिट के रूप में आयात करेगी।
Nissan X-Trail 7 Seater SUV कीमत और लॉन्च डेट
Nissan X-Trail 7 Seater SUV की कीमत कि बात करें तो यह गाड़ी आपको लगभग अनुमानित तौर पर 26 से लेकर 32 लख रुपए की कीमत के आसपास देखने को मिल सकती है। अगर हम इसकी लॉन्च डेट की बात करें तो यह कार भारत में 16 July 2024 यानि आज उम्मीद की जा रही है।
यहाँ भी पढ़ें-
- घर ले जाएँ मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जाने कीमत और EMI प्लान
- 16,584 रुपये की मासिक EMI पर शोरुम से उठाकर ले जाएँ MG Comet EV कार, मिलने वाला है 230KM का रेंज
- टाटा पंच सीएनजी बस एक लाख रुपये देकर लाएं घर, जाने फीचर्स और ईएमआई प्लान के बारे में डिटेल्स से
- Toyota Camry Hybrid कार प्रीमियम फीचर्स से लैस है, जाने क्या हैं इसके खास फीचर्स और कीमत