Curvv SUV: टाटा मोटर्स भारतीय मार्केट विश्वसनीय कार निर्मता कंपनी है। टाटा कर्व घरेलू ऑटोमेकर के प्रोडक्ट लाइनअप से अगला मॉडल होगा जो टियागो, टिगोर, पंच और नेक्सन की तरह ही आईसीई और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा। टाटा मोटर्स कर्व से जुड़े लगातार नए-नए टीजर लॉन्च कर रही है. लॉन्चिंग से पहले ही टाटा मोटर्स की इस कार को लेकर काफी क्रेज बन चुका है।
Curvv SUV में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस अचर को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। टाटा कर्व के नए टीजर में गाड़ी के लुक के बारे में काफी जानकारी दी गई है इस गाड़ी में रेडिश हाइलाइट्स की गई हैं। इस गाड़ी के निर्माण में कलर, मेटेरियल और फिनिश का खास ख्याल रखा गया है। यदि आप इस कार को खरीदना छाते हैं तो आपको इसके बारे में डिटेल्स से जानकारी होना अवश्य है।
Tata Curvv SUV फीचर्स
Tata Curvv SUV में आपको फीचर्स के तौर पर बहुत से अट्रेक्टिव मोड मिलने वाले हैंई जैसे कि आपको इसमें एंबिएंट लाइटिंग, मॉडर्न डैशबोर्ड, लेदरेट सीट्स और स्टाइलिश स्टीयरिंग हैंडल समेत कई और खूबियां दिखेंगी। इसके आलावा इसमें स्लीक LED स्ट्रिप्स और डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स सामने की तरफ़ हावी हैं, जबकि मस्कुलर व्हील आर्च और एक तेज ढलान वाली रूफलाइन एक गतिशील प्रोफ़ाइल बनाती है।
आपको इसमें पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम साउंड जैसी सुविधाओं के साथ टच स्क्रीन बटन के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ORVMs, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो-डिमिंग IRVM पुश-बटन स्टार्ट , एक 360-डिग्री सराउंड कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और एक फ्यूचरिस्टिक टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे अनेको फीचर्स इसमें शामिल हैं।
Tata Curvv SUV रेंज और बैटरी
Tata Curvv SUV में आपको 55-56 kWh (kWh) का पैक दिया जायेगाई यह फुल चार्ज प् आपको 550 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगीई इसके आलावा आपको इसमें टॉप स्पीड भी अच्छी है और पॉवर के मुकाबले में यह नेक्सॉन ईवी से बेहतर हो सकती है नई इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी पर लगभग 450 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज की उम्मीद है कि कर्व फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।
Tata Curvv SUV कीमत और लॉन्च डेट
Tata Curvv SUV की लॉन्च डेट की बात करे तो इस कार को आज यानि की सोशल मिडिया पर चल रहे खबरों के मुताबिक आप लोगो को बता दें कि ये कार आज यानि 19 जुलाई को लॉन्च हो सकती है। Tata Curvv SUV की कीमत की बात करे तो कंपनी इसे 18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर पेश कर सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला अपकमिंग मारुति सुजुकी ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी मॉडल से होगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- सामने आई MG Cyber GTS की पहली झलक, इसका लुक देखते ही दीवानी हो जाएँगी लड़कियां
- Tata Nano EV का इंतजार हुआ खत्म आई बड़ी अपडेट, 200-400 KM रेंज के साथ इस दिन होगी लॉन्च
- मात्र ₹21,000 में बुक करें 500Km की रेंज वाली ये Electric Car, जाने कीमत फीचर्स और माइलेज के बारे में
- Kia Clavis अपने तूफानी फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में बनाएगीअपना दबदबा, यहाँ देखें फीचर्स और कीमत