Tata Punch CNG VS Hyundai Exter CNG: भारतीय मार्किट में अब CNG सिलेंडर वाली कारें आने से ग्राहकों का काफी ज्यादा फायदा हो गाया हैइ यदि आप भी CNG वाली कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन आप कान्फुज हैं कि कौन सी सबसे बेहतरीन कार है तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्कता नही है। क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Tata Punch CNG VS Hyundai Exter CNG के बारे में बताने वाले हैं।
बता दें कि CNG कारों में सबसे बड़ी समस्या बूट स्पेस की है क्यूंकि CNG सिलेंडर रखने से बूट ग्राहकों को फुल बूट स्पेस मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Hyundai Exter ने भी ट्विन सिलेंडर के साथ फुल बूट स्पेस के साथ लॉन्च किया है। अगर आप 10 लाख के बजट में कोई cng कार खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए Tata Punch CNG और Hyundai Exter CNG बेहतर होंगी।
Tata Punch CNG का इंजन
Tata Punch CNG गाड़ी में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है इसमें से भी टाटा पंच सीएनजी इंजन Exter CNG की तुलना में ज्यादा टॉर्क और पॉवर जनरेट करता है। Tata Punch CNG 72.5bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। बता दें कि यह इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है।
Tata Punch CNG का माइलेज
टाटा पंच लाइनअप में सीएनजी वेरीएंट है। यह 26.99 किमी/किलोग्राम का माइलेज देता है। टाटा पंच प्योर आईसीएनजी मैनुअल ट्रैंस्मिशन में उपलब्ध है।
Hyundai Exter CNG का इंजन
Exter CNG में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो CNG किट के साथ आता है. ये सेटअप 69bhp की पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसी तरह इसका CNG मोड़ टाटा पंच परफॉरमेंस के मामले में ज्यादा बेहतर है।
Hyundai Exter CNG का माइलेज
Hyundai Exter CNG के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको हुंडई एक्सटर के सीएनजी वेरिएंट में आपको 27.1 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज मिलता है जो इस कार को और भी बेहतरीन बनता है।
कितनी है कीमत
बता दें कि Tata Punch CNG की एक्स शोरुम कीमत 7.23 लाख रुपये से 9.85 लाख रुपये है। जबकि Hyundai Exter CNG की एक्स शोरुम कीमत 8.50 लाख रुपये से 9,38,200 रुपये है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- मात्र 1 लाख रुपये में घर ले जाएँ धांसू Maruti WagonR कार, 35kmpl के शानदार माइलेज के साथ
- सिर्फ ₹69,000 डाउन पेमेंट करकर घर ले आयें Hyundai New Santro, जाने EMI प्लान के बारे में
- अब सिर्फ 6 लाख रुपये के शानदार प्राइस में खरीद सकते हो New Renault Triber कार, Ertiga के छुटे छक्के
- 1 लाख 30 हजार रुपये का डाउन पेमेंट करके खरीद सकते हैं Honda Amaze CNG कार, जाने EMI प्लान के बारे में