Mini Countryman Electric Car: आज के टाइम में बहुत से लोग इलेक्ट्रिक कारो को बहुत पसंद कर रहे हैं जिसका क्रेज देखकर भारत में मौजूद Mini India ने अपनी Mini Countryman Electric Car को लांच किया है। जिसमे आपको अनेको शानदार गजब के फीचर्स दिए गए हैं। इसके अट्रैक्टिव लुक और दमदार बैटरी की बजह से ग्राहकों के बीच बहुत ही पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इसके पेट्रोल वेरिएन्ट भी बिक्री के लिए उपलब्ध है लेकिन अभी केवल इलेक्ट्रिक वेरिएन्ट को ही लॉन्च किया गया है।
अगर हम इसके लुक और डिज़ाइन की बात करें तो इसमें आपको ऑक्टागॉनल ग्रिल, बिना बेज़ेल के नए डिज़ाइन के हेडलैम्प और नए टेल-लैम्प कूपर एस से काफ़ी मिलते-जुलते हैं। इसके बंपर के साथ में कंट्रास्टिंग ट्रिम्स के साथ ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी भरपूर मात्रा में दी गई है। आइये Mini Countryman Electric Car के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Mini Countryman Electric Car के फीचर्स
Mini Countryman Electric Car के फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें शानदार फीचर्स मिलते हैं जैसे कि इसमें आपको 9.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें वर्टिकल AC वेंट्स दिया गया है और स्टीयरिंग व्हील के पीछे क्लस्टर नही दिया गया है। एनी मिनी इलेक्ट्रिक कारो कीई तरह इसके डैशबोर्ड के सेंटर में शेप में टच स्क्रीन स्य्स्यतेम मिलता है। बता दें कि नई ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन एक बार फ्री इंस्टॉलेशन के साथ कॉम्प्लीमेंट्री स्मार्ट वॉलबॉक्स चार्जर के साथ आती है।
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर आपको इसमें मिनी इंडिया की तरफ से पेश किया गया है ये पहली चार है जिसमे लेवल 2-ADAS, सेमी ऑटोनॉमस ड्राइविंग सिस्टम मिलता है जो कार को 60 Kmp की स्पीड ड्राइव का इंगेज करते हुए आटोमेटिकली ड्राइव करने की सुबिधा दी गई है।
परफॉरमेंस और बैटरी रेंज
Mini Countryman Electric Car में आपको 66.4KWh का बैटरी पैक मिलता है इसमें आपको सिंगल मोटर सेटअपदिया गया है जो फ्रंट व्हील ड्राइविंग कॉन्फिगरेशन के साथ जुदा गया है। आपको बता दें कि यह बैटरी 204hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी दावा करती है इस कार में महज 8.6 सेकंड में ही 0-100 kmph की स्पीड पकड़ती है। इसकी टॉप-स्पीड 170 किमी/घंटा है।
अगर हम इसकी रेंज की बात करें तो यह कार सिंगल चार्ज में 420 किमी रेज देती है इसे 130kW के रैपिड चार्ज से फ़ास्ट चार्ज किया जा सकता है जिसमे ये 30 मिनट में 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है। इस कार में आपको बेहतरीन रेंज मिलने वाली है।
इतनी है कीमत
अगर हम Mini Countryman Electric Car की कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इसकी कीमत Rs. 54.90 लाख (avg. ex-showroom) है। 1 वेरीएंट के लिए कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक क़ीमत नीचे सूचीबद्ध है। इससे अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- आप सब की पसंदीदा Swift पर मिल रहा है 1 लाख से भी ज्यादा का डिस्काउंट, जल्दी खरीदें देर ना करें
- मात्र 50 हजार रुपये में ले जाए अपने घर New Maruti Alto 800 कार, जाने EMI प्लान के बारे में डिटेल्स से
- मारुती बहुत ही जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई Suzuki Hustler कार, सबसे सस्ते दामों एडवांस फीचर्स से होगी लैस
- दुनिया की पहली पानी में भी तैरने वाली Electric Car! एक बार चार्ज करने पर दौड़ेगी 1000Km, जाने क्या है इसकी कीमत