Honda Ye S7: दिग्गज कार कंपनी हौंडा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार Honda Ye S7 की पेशकाश कर दी है। कंपनी की तरफ से आपको इस कार में एकदम शानदार फीचर्स और बेहतरीन लुक मिलने वाला है जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनता है। इस कार का लुक एकदम ही मॉडर्न लग रहा है और इसमें आपको काफी ज्यादा एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाएगे।
आपको बता दे कि इस फोर व्हीलर में सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर से ज्यादा कई एडवांस फीचर्स और शानदार लुक देखने को मिलेगी। साथ ही माना जा रहा है कि ये कार टेस्ला की गाड़ियों को कड़ा मुकाबला देगी। हौंडा ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसी साल बीजिंग ऑटो शो में पेश किया था। इसमें P7 और S7 SUV के साथ GT कॉन्सेप्ट सेडान को भी शामिल किया हैं। आइये Honda Ye S7 के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
एकदम ही एडवांस इंटीरियर
Honda Ye S7 का इंटीरियर एकदम ही एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसमें आपको बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं इसमें लगा हुआ है एक बड़ा र्टिकल माउंटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की कई तगड़े फीचर्स से भरपूर है। बता दें कि इस कार में आपको एक छोटा ड्राईवर डिस्प्ले भी दिया गया है जो की मलती-लेयर डैशबोर्ड लेआउट मिल रहा है। इसके आलावा इसमे आपको इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डुअल सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिल रहे है।
सेफ्टी के लिए इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, पावर स्टीयरिंग व्हील, पावर विंडो, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सीट बेल्ट, मल्टीप्ल एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावरफुल म्यूजिक सिस्टम, ड्यूल सनरूफ, पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल रहे हैं।
500 km की रहेगी रेंज
आपको बता दें की Honda Ye S7 में आपको दो बैटरी पैक आप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जिसमे एक 268 bhp पॉवर वाला सिंगल-मोटर RWD सेटअप है और दूसरा 469 bhp का AWD डुअल-मोटर सेटअप है जो इस कार को काफी ज्यादा पॉवर बनाते हैं कार में टर्नरी लिथियम बैटरी पैक मिल रहा है। अगर इसकी रेंज की बता करें तो इस कार में आपको 500 Km से ज्यादा की रेंज मिलने वाली है।
भारत में लांच डेट और कीमत
अगर हम इसकी कीमत और लॉन्च डेट की बात करें तो फ़िलहाल इस कार को कंपनी ने जापान में पेश कर दिया है। लेकिन इसे भारतीय मार्केट में भी जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। इसकी कीमत भी प्रीमियम सेगमेंट में ही रहने वाली है। कार का मुकाबला मार्केट में Tata इलेक्ट्रिक सेगमेंट से रह सकता है।
यहाँ भी पढ़ें-
- ये लो जी Creta का अंतिम समय नजदीक अब बहुत जल्द लॉन्च हो रही है Nissan Juke, जाने क्या है इसकी कीमत
- बादशाह बनकर अपने नए लुक में आई New Tata Altroz 2024, Rs.1,20,000 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके ले जाएँ घर
- महिंद्रा की इस 9 सीटर SUV कार को ले जाएँ मात्र 1.11 लाख रुपए डाउन पेमेंट करके अपने घर, जाने फीचर्स और इंजन माइलेज
- भारत में लॉन्च नई Renault Triber शानदार फीचर्स और दमदार इंजन माइलेज के साथ, जाने इस कार की कीमत