Lamborghini Urus SE: लेम्बोर्गिनी ने अपनी नई उरुस SE को भारत में लॉन्च कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि लेम्बोर्गिनी Urus SE एसयूवी नए अवतार के साथ आई है लेम्बोर्गिनी ने इस नई एसयूवी को शुक्रवार 9 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। यह SUV इतालवी मैन्युफैक्चरर की लाइन-अप में हाइब्रिड पावर पाने वाली दूसरी मॉडल है इसके साथ ही इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी बदलाब किये गए हैं।
आपको बता दें कि Lamborghini Urus SE में आपको बहुत ही फीचर्स मिलते हैं जो इस कार को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। इस नए वेरिएंट में पावरट्रेन, एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं, साथ ही नई टेक्नोलॉजी और फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसके अलावा, नई लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो से 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इस्तेमाल किया गया है। आइये Lamborghini Urus SE मके बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Lamborghini Urus SE के शानदार फीचर्स
Lamborghini Urus SE में आपको बहुत से आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को और भी बेहतरीन बनाते हैं। इसके के अंदर भी कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। उरुस SE के केबिन में नए डिजाइन किए गए AC वेंट, अपडेटेड मैटेरियल, नया पैनल और डैशबोर्ड कवरिंग है। यह नई Urus SE के केबीन के अन्दर डैशबोर्ड में नए पैनल और एसी वेंट दिए हैं। इसमें सबसे बड़ी बात है कि इसमें नई 12.3 इंच की सेंट्रल टचस्क्रीन दी है, जो पिछले मॉडल पर 10.1 इंच की यूनिट की जगह लेती है।
इस कार में आपको सेफ्टी फीचर्स के लिए आठ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईसीएस) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Lamborghini Urus SE का इंजन पॉवर और माइलेज
अगर हम इस कार के इंजन की बात करें तो आपको इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो 25.9kWh लिथियम-आयन बैटरी वाले प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप के साथ जुड़ा है। इस कार में आपको सेफ्टी फीचर्स के लिए आठ एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईसीएस) और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स में एकीकृत इलेक्ट्रिक मोटर के साथ, कुल सिस्टम आउटपुट 800hp और 950Nm तक पहुंच जाता है।
इसके माइलेज की बात करें तो यह एसयूवी सिर्फ 3.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 312 किलोमीटर प्रति घंटा है। Urus SE सिर्फ़ इलेक्ट्रिक पावर पर 60 किलोमीटर तक की यात्रा कर सकती है।
Lamborghini Urus SE की कीमत
Lamborghini Urus SE को जब पहली बार 2018 में भारत में पेश किया गया था तब इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये थी। इसके बाद में Urus Performante और Urus S जैसे मॉडल की कीमत 4.22 करोड़ रुपये और 4.18 करोड़ रुपये थी। बता दें कि इस मॉडल की कीमत लगभग Rs. 5.26 Crore होगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- Kia Sorento Car करने वाली है सबका सिस्टम हैंग, एडवांस फीचर्स और हाइब्रिड इंजन से है लैस
- जबानो के दिल पर राज करने आ गई Renault Kardian, पहली नजर में कर देगी दीवाना, जाने क्या है खास
- टोयोटा फॉर्च्यूनर की बैंड बजाने के लिए आई Hyundai Palisade कार, जाने शानदार फीचर्स और इंजन माइलेज
- 500 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्किट में आने वाली है Tata Avinya Expected, फीचर्स देख के हो जाओगे हैरान