Mercedes-Benz EQS Maybach: Mercedes-Benz भारतीय मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने वाली है जिसका नाम Mercedes-Benz EQS Maybach यह कार काफी लग्जरी होने वाली है। इसके पीछे वीली सीट में MBUX टैबलेट दिया गया है जिसका इस्तेमाल आप कार के बाहर भी कर सकते हैं। बता दें की कंपनी ने इस कार को पिछली साल चीन में लॉन्च किया था जिसे बहुत ही पसंद किया गया।
EQS मेबैक दुनिया भर में मर्सिडीज की प्रमुख इलेक्ट्रिक एसयूवी में से एक है। इसके साथ ही इसमें एक्सक्लूसिव मेबैक डिजाइन, उपकरण और तकनीकी सुधार दिए गए हैं। इसमें आपको बहुत ही शानदार फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं। स्टैंडर्ड लेवल पर EQS को एसयूवी से अलग करने के लिए इसमें Maybach स्पेसिफिक डिज़ाइन और फीचर्स में अपग्रेड किये गए हैं। आइये डिटेल्स से जानते हैं।
शानदार फीचर्स और डिज़ाइन
अगर हम इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसके शानदार फीचर्स इसे और भी एडवांस बनाते हैं। इसमें तीन अलग-अलग स्क्रीन हैं। जो मेबैक-विशिष्ट ग्राफिक्स के साथ आती हैं। विशेष सुविधाओं में मेबैक मोड में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का एनिमेटेड डिस्प्ले शामिल है। वहीं आगे की सीटों के पीछे 11.6 इंच की दो स्क्रीन लगी हुई हैं। इसमें कई खास फीचर्स में मेबैक मोड में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का एनिमेटेड डिस्प्ले शामिल है।
अगर हम इसकी डिज़ाइन की बात करे तो इसमें हुड पर एक मानक मर्सिडीज-बेंज बैज और एक प्रमुख काला फ्रंट पैनल है। जो ग्रिल जैसा दिखता है। इसकी बड़ी ट्रे में वास्तव में ADAS और तकनीकी बिट्स के लिए रडार सेंसर होते हैं। बता दें कि इसके पैनल में वर्टिकल क्रोम स्ट्रिप्स भी हैं जो इसे 3डी लुक देती हैं इसके फ्रंट बंपर पर अतिरिक्त क्रोम एलिमेंट दिए गए हैं।
मिलेगा दमदार पावरट्रेन
Mercedes-Benz EQS Maybach आपको दो इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन आप्शन के साथ देखने को मिलेगी। बात करें इसके टॉप स्पेक की तो इसमें टॉप-स्पेक 680 SUV में 4MATIC स्टैण्डर्ड दिया गया है। यह 658hp की पावर और 950Nm की पीक टॉर्क जरनेट करता है। इसकी रेंज 600km तक है। बात करें इसकी रेंज की तो यह गाड़ी EQS 580 4 मैटिक एसयूवी 544hp की पावर आउटपुट और 456km तक की रेंज के साथ आती है। इसे 0 से 100 की रफ्तार पकड़ने में 4.4 सेकंड का समय लगता है।
भारत में कब होगी लॉन्च
इस कार की लॉन्च डेट की बता करें तो बता दें कि मर्सिडीज-मेबैक EQS एसयूवी को भारतीय मार्केट में 5 सितंबर 2024 को लॉन्च की जाएगी। वहीँ अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह कार लगभा 1.62 करोड़ की हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- MG Windsor EV में मिलेगा खुले आसमान का मजा! कई देशों में दिखा रही अपना जलवा, जाने शानदार फीचर्स और कीमत
- अरे भाई! Force Motors Gurkha को सिर्फ Rs.1.99 Lakh का डाउन पेमेंट करके अपने घर ले जाएँ, जाने EMI प्लान
- छोटे पैकज में बड़ा धमाका BMW M5 Touring एक लक्जरी परफॉर्मेंस कार का Excellent मिश्रण, जाने क्या होगी कीमत
- मर्सिडीज की इस कार की भारतीय मार्केट में हुई जबरदस्त एंट्री, धांसू फीचर्स के साथ दमदार इंजन माइलेज, जाने क्या है कीमत