Mahindra Scorpio N Car:- आज के समय में भौकाली लुक वाली कार की बात करें तो ज्यादातर लोग महिंद्रा की स्कॉर्पियो कर का नाम लेते हैं जो की जवान युवाओं के दिलों पर राज करती हैं, लेकिन इस कार की कीमत अधिक होने के कारण ज्यादातर लोग इस कार को नहीं खरीद पाते हैं लेकिन आज हम आपके लिए खुशखबरी ले आए हैं क्योंकि आप इस कार को मंत्र ₹100000 की कीमत में अपने घर ला सकते हैं।
जिसके साथ इसमें आपको काफी दमदार सा इंजन और बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिल जाएगा। तो अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं या फिर इस कार विशेषताओं के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस कार की सभी विशेषताओं और कीमत से संबंधित जानकारी के बारे में काफी विस्तार से बताएंगे।
Mahindra Scorpio N Car Specification:-
Mahindra Scorpio N Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1997CC and 2198CC |
Fuel Tank Capacity | 2.2liters |
Max Power | 200 bhp @ 5000 rpm |
Max Torque | 400 Nm @ 1750-2750 rpm |
Mileage | 12.12 to 15.94 kmpl |
Top Speed | 165km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹13.99 Lakh |
Price (On-Road) | ₹16.47 Lakh |
Down Payment | ₹1,64,000 |
Scorpio N के फीचर्स
सबसे पहले हम आपके इस दमदार कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं महिंद्रा कंपनी ने अपनी इस कार में हमें काफी बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किए हैं जैसे की ड्राइवर ड्राइनेस डिटेक्शन, वायरलेस चार्जिंग, रियर और फ्रंट कैमरा, 6-वे ड्राइवर पावर सीट, और 18-इंच एलॉय व्हील, पावर विंडो, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर में काफी ज्यादा आरामदायक बनते हैं।

Scorpio N का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम महिंद्रा की Mahindra Scorpio N Car के दमदार इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं कंपनी ने इस कार में हमें काफी दमदार से दो इंजन प्रदान किए हैं जिसमे एक 2.0-लीटर एमस्टैलियन टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो 5000 आरपीएम पर 200 बीएचपी की पावर और 1750-3000 आरपीएम पर 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, दूसरा इंजन 2.2-लीटर डीजल इंजन है जो दो ट्यून में उपलब्ध है, जिसमें एक 130 बीएचपी की पावर और दूसरा 172 बीएचपी की पावर पैदा करता है। इन दमदार इंजन के साथ इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार हमें 12.12 से 15.94 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
दमदार परफॉर्मेंस के बारे में जानने के बाद इस कार की कीमत की बात करें तो Mahindra Scorpio N Car की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 13.99 रुपए देखने को मिल जाएगी लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं है तो आप इस कर को मात्र 1,64,000 रुपए के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 37301 रुपए की मंथली किस्त जमा करनी पड़ेगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- अभी नहीं ली तो कभी नहीं ले पाओगे 115kmph की स्पीड वाली Yamaha FZ S FI Bike जो मिल रही है सिर्फ 15 हजार में
- मार्केट से Activa और Ola की छुट्टी करने के लिए आ रहा है 168.9CC इंजन के साथ Lambretta V200 स्कूटर अभी बुक करने पर मिलेगी भारी छूट
- मार्केट में पड़ी लूट क्योंकि 1493CC के इंजन, 20.75Kmpl के माइलेज वाली Kia Syros Car को ला सकते है अब सिर्फ 2 लाख में
- 10 हजार रुपये में लाये 115.45CC के इंजन, 70 kmpl के माइलेज वाली Bajaj CT 110 Bike