Zontes 350T Bike:- दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक हमारे लिए बेहतर हो सकती है, तो आपके लिए यह लेख काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि आज हम इस लेख में आपके लिए Zontes 350T Bike को लेकर आ गए हैं जो कि आपको ऑफर में काफी कम कीमत में मिल रही है।
इसके अलावा आपको इस बाइक में काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ कई यूनिक प्रकार के फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे। तो अगर आप भी इस बाइक को ऑफर में खरीदना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस बाइक की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Zontes 350T Bike Specification:-
Zontes 350T Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 348 cc |
Fuel Tank Capacity | 19 liters |
Max Power | 38.2 bhp @ 9500 rpm |
Max Torque | 32.8 Nm @ 7500 rpm |
Seat Height | 830 mm |
Mileage | 23 kmpl |
Top Speed | 140 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2,99,000 |
Price (On-Road) | ₹3,61,058 |
Down Payment | ₹18052 |
Zontes 350T के फीचर्स
Zontes 350T Bike में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स की बात करी जाए तो फीचर्स के तौर पर कंपनी में इस बाइक में कई यूनिक प्रकार के बेहतरीन फीचर्स प्रदान की है, जैसे की डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, फ्यूल गेज, और क्लॉक, कीलेस इग्निशन,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), नेविगेशन, म्यूजिक और फोन कनेक्टिविटी के लिए ऐप, एलईडी लाइटिंग, 73 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस, 6-स्पीड ट्रांसमिशन, राइडिंग मोड्स: ईको और स्पोर्ट जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी ज्यादा बढ़ा देते हैं।

Zontes 350T का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Zontes 350T Bike में मिलने वाले दमदार इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं। इस बाइक में आपको काफी पावरफुल 348cc का BS6 इंजन देखने को मिल जाएगा जो की 38.2 bhp की पावर और 32.8 Nm के टॉर्क को उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 23 किलोमीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है, और 140 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है।
Zontes 350T की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली Zontes 350T Bike के इंजन और फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत आपको 2,99,000 रुपए देखने को मिल जाएगी। लेकिन अगर आपका इतना बजट नहीं है, और आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो आप इस बाइक को 18052 रुपए के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 12386 रुपए की मंथली EMI क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- मार्केट में आई Zontes 350R Bike जिसके 348CC के पावरफुल इंजन और दमदार परफॉरमेंस ने कर दिया है सबको हैरान
- सभी स्कूटर की सेल पर हुई भारी गिरावट क्योंकि अब हर कोई खरीद रहा है ₹6654 में मिलने वाले इस Ampere Nexus Scooter को
- खास लग्जरी लोगों के लिए आई 1997 CC के इंजन और लग्जरी फीचर्स से तैयार की गई Jaguar F-Pace Car जाने कैसे ख़रीदे कम कीमत में
- मार्केट में आई कम बजट वाले लोगों के लिए Mini Cooper SE Car जो दे रही है सिंगल चार्ज में 270 km की रेंज