दोस्तों आपने आज के समय में हुंडई कंपनी की गाड़ियों के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के चलते मार्केट में काफी ज्यादा खरीदी जाती है, लेकिन क्या आपको पता है कि हुंडई कंपनी बहुत जल्द मार्केट में अपनी Hyundai Elexio EV Car को लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ काफी लंबी रेंज देखने को मिल जाएगी।
इसके अलावा कंपनी ने इस कार की कीमत को भी काफी कम रखा है ताकि कम बजट वाले लोग भी इस कार को आसानी से खरीद सके। तो अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Hyundai Elexio Car Specification:-
Hyundai Elexio Car | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 101.7 kWh |
Battery Charging Time | 1- 2 h |
Max Power | 233 kW |
Seat Height | 1,673 mm |
Range | 700 km |
Top Speed | 185 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹16.88 Lakh |
Launch Date | Coming Soon |
Hyundai Elexio के फीचर्स
जैसे कि आप जानते हैं कि हुंडई कंपनी की जितनी भी कार अब तक मार्केट में आई है उनमें हमें काफी यूनिक प्रकार के फीचर्स देखने को मिले हैं। इसी को देखते हुए हुंडई कंपनी अपनी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार में हमें पैनोरमिक सनरूफ, रूफ रैक, मल्टीपल कैमरा, फ्रंट और रियर रडार, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन, एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म, फास्ट चार्जिंग जैसे कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान कर रही है जो कि इसके सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देंगे।

Hyundai Elexio की बैटरी और रेंज
बेहतरीन प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको हुंडई कंपनी की Hyundai Elexio Car में मिलने वाली बैटरी और रेंज के बारे में बता देते हैं। कंपनी ने इस कार की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल सी 101.7 kWh की बैटरी प्रदान की है जो की 27 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार हमें 700 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करेगी।
कीमत और लॉन्च डेट
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Hyundai Elexio ev Car के बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल बैटरी रेंज के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस कार की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले इस कार की कीमत की बात करी जाए तो रिपोर्ट द्वारा बताया गया है कि इस कार की शुरुआती कीमत 16.88 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी इसके अलावा इस कार के लॉन्च डेट की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इंडिया में इस कार की लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी का यह कहना है की हम बहुत जल्द इस कार को इंडिया में लॉन्च करेंगे।
यहाँ भी पढ़ें-
- हाथ से न जाने दे यह मौका क्योंकि अब 199.5CC के इंजन, 35.5kmpl के माइलेज वाली KTM 200 Duke Bike मिल रही है सिर्फ ₹11,953 में
- फिर एक बार मार्केट में भौकाल मचाने आ गई 648CC के इंजन, 22 kmpl का माइलेज के साथ Royal Enfield Bear 650 Bike
- अगर ₹5,406 में बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अभी लाये 123.94CC के इंजन, 61 kmpl का माइलेज देने वाली Honda SP 125 Bike
- खास मिडिल क्लास फैमिली के लिए आ गई पेट्रोल और CNG में 1462CC का इंजन के साथ Toyota Rumion Car कीमत में सबसे कम