Hero Lectro C3: आज के समय में सभी लोगों को साइकिल चलाने का शौक रख रहे हैं। इसमें चाहे बच्चे हो या जवान। ऐसे में अगर आप कोई साइकिल को खरीदना चाहते हैंकि तो हम आपके लिए एक ऐसी साइकिल को लेकर आए हैं। जो की इलेक्ट्रिक से चलती है। यह साइकिल आपको काफी बेहतरीन कीमत में मजेदार फीचर्स दे रही है।
यह इलेक्ट्रिक साइकिल आज के समय आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके अलावा इस साइकिल में 30 किलोमीटर की रेंज भी देखने को मिल जाती है। अगर आप भी साइकिल खरीदना चाहते हैं। तो चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दे देते हैं।
Hero Lectro C3 की पावरफुल मोटर
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की मोटर की बात करे। तो इसमें हमें 50 वॉट की पावरफुल बीएलडीसी मोटर देखने को मिल जाती है। जो हमें 25 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति प्रदान करती है। इसके अलावा इस साइकिल में हमें सिंगल स्पीड गियर सेटअप भी देखने को मिल जाता है।
जो हमें बेहतरीन गति प्रदान करने में सहायता करती है। इसके आलावा इस इलेक्ट्रिक साइकिल में एक एलईडी डिस्प्ले से सुसज्जित है जो राइडर को ऑन/ऑफ स्विच और कुछ जानकारी दिखाती है।
Hero Lectro C3 electric cycle की बैटरी और रेंज
हीरो की इलेक्ट्रिक साइकिल की बैटरी की बात की जाए। तो इस साइकिल में हमें 5.8Ah ट्यूब बैटरी देखने को मिल जाती है। अगर आप इस बैटरी को फुल चार्ज करते हैं। तो यह फुल चार्ज होने में चार से पांच घंटे का समय लेती है। फुल चार्ज होने के बाद यह साइकिल हमें 30 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। लेकिन कुछ लोगों का कहना यह है कि इस साइकिल में हमें 25 किलोमीटर की रेंज देखने को मिल रही है। यह इलेक्ट्रिक साइकिल का वजन 70 किलोग्राम है।
Hero Lectro C3 electric cycle की कीमत
इस इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत की बात करें। तो इस इलेक्ट्रिक साइकिल की दिल्ली के एक्स शोरूम की कीमत 29,000 रुपए बताई जा रही है। इस इलेक्ट्रिक साइकिल को दो कलर वैरायटी में हमारे बीच पेश किया गया है।
यहाँ भी पढ़ें-
- कार से जादा मजा दे रही है ये Benelli Leoncino 500 बाइक 15,472 रुपये की मंथली EMI पर घर लाओ
- आखिर क्यों लड़के होते है इस Suzuki Hayabusa बाइक के दीवाने, आज जान ही लो
- चुन चुन के बदला लेने आ गयी New Honda Livo bike जाने पूरी डिटेल
- अब आ गयी सब स्कूटर से बेहतर Hero Pleasure Extract scooter, इतनी कम कीमत में नहीं मिलेगी कोई भी स्कूटर