Adms EVA Electric Scooter:-दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि आज के समय में इलेक्ट्रिक वाहनों का काफी ज्यादा दौड़ चल रहा है जिसके चलते लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर को ही खरीद रहे हैं, क्योंकि इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें काफी कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप ₹14 हजार में एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को ला सकते हैं जो कि आपको एक बार के चार्ज में 140 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करेगा।
अगर आपको इस बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको बता दें कि Adms EVA Electric Scooter को आप ₹14000 की कीमत में अपने घर ला सकते हैं जो की आपको काफी दमदार बैटरी पैक के साथ देखने को मिल जाएगा साथ ही आपको इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। चलिए हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी विशेषताओं और कीमत से संबंधित जानकारी के बारे में बता देते है।
Adms EVA Electric Scooter Specification:-
Adms EVA Electric Scooter | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 2.88 Kwh |
Max Power | 2.5 kW |
Max Torque | 105 Nm |
Range | 90-150 km |
Top Speed | 70 kmph |
Seat Height | 770 mm |
Price (Ex-Showroom) | ₹1.35 Lakh |
Price (On-road) | ₹1,40,000 |
Down Payment | ₹14000 |
Adms EVA के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Adms EVA Electric Scooter में मिलने वाले सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स के तौर पर आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अंडरसीट स्टोरेज, और पुश बटन स्टार्ट जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसे चलाने में एक अलग ही मजा प्रदान करते हैं और सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

Adms EVA की रेंज और बैटरी
बेहतरीन फीचर्स के बाद अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली पावरफुल बैटरी और रेंज के बारे में बता देते है। कंपनी ने इस स्कूटर की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाने के लिए इसमें हमें काफी दमदार सी 2.88 Kwh की बैटरी प्रदान की है जो की फुल चार्ज होने में चार से 8 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 90 से 150 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा इस स्कूटर की टॉप स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम रहती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी पैक के बारे में जाने के बाद हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत आपको 1.35 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। लेकिन इतने रुपए से देखकर आप परेशान मत होना क्योंकि आप इस स्कूटर को मात्र ₹14000 में अपने घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको 9.7% ब्याज दर से 36 महीने तक हर महीने 4,044 रुपए की मंथली क़िस्त जमा करनी पड़ेगी। इस तरह आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें-
- Electric Cycle Under 30000 टॉप ऐसी साइकल्स जो एक बार के चार्ज में देंगी 40 Km की रेंज
- बहुत जल्द मार्केट में मचने वाला है बड़ा कोहराम, आ रही है 998CC इंजन के साथ लग्जरी जैसे फीचर्स लेकर Volkswagen Tera SUV Car
- 350cc के इंजन और 129Kmph की टॉप स्पीड के साथ मार्केट में आग लगाने आ गया BMW C400 GT Scooter जिसको ला सकते है बस ₹66,361 में
- लगता है TVS मार्केट में अपना नाम बना कर ही मानेगी क्योंकि स्कूटर पर स्कूटर दिए जा रही है अब फिर बहुत जल्द आने वाला है TVS Jupiter Electric Scooter