अगर लड़कियों में जमाना चाहते हो रौला तो मात्र ₹24,725 में लाये 457 CC का इंजन, 25 kmpl का माइलेज देने वाली Aprilia RS 457 Bike को 

Mohd Anas
4 Min Read
Aprilia RS 457 Bike
Rate this post

दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई ऐसी बाइक की तलाश कर रहे हैं जो कम कीमत में बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करें और साथ ही बाइक का लुक भी बेहतरीन हो, तो आपके लिए Aprilia RS 457 Bike काफी बेहतरीन हो सकता है, जिसको आप सिर्फ 24725 रुपए में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा आपको इस बाइक में काफी दमदार लुक और पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज भी देखने को मिल जाएगा साथ ही कंपनी ने इस बाइक में भी हमें कई यूनीक फीचर्स भी प्रदान किये हैं तो अगर आप भी इस दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।

Aprilia RS 457 Bike Specification:-

Aprilia RS 457 BikeSpecification
Engine Capacity457cc
Fuel Tank Capacity13 liters
Max Power46.9 bhp @ 9400 rpm
Max Torque43.5 Nm @ 6700 rpm
Seat Height800 mm
Mileage25 kmpl
Top Speed190-200 km/h
Price (Ex-Showroom)₹4,20,000
Price (On-Road)₹4,94,507
Down Payment₹24,725

Aprilia RS 457 के फीचर्स

सबसे पहले हम आपको इस बेहतरीन बाइक में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं फीचर्स की बात करी जाए तो इस बाइक में आपको कोई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जैसे की 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल और डुअल-चैनल एबीएस, एलईडी लाइटिंग, बैकलिट स्विचगियर, स्लिपर क्लच, ऑप्शनल क्विकशिफ्टर और 17 इंच के अलॉय व्हील जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे।

Aprilia RS 457 Bike Price
Aprilia RS 457 Bike Price

Aprilia RS 457 का इंजन और माइलेज

यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Aprilia RS 457 Bike में मिलने वाले इंजन और माइलेज की, इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें आपको पावरफुल सा 457cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन देखने को मिल जाएगा जो की 47.6 bhp की पावर और 43.5 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 25 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।

कीमत और डाउन पेमेंट

बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Aprilia RS 457 Bike के इंजन और माइलेज के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में बता देते हैं, इस बाइक की कीमत की बात करी जाये तो इसकी शुरुआती एक शोरूम की कीमत आपको 4,20,000 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस बाइक को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 24,725 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 16964 रूपए की मंथली एमी किस्त को जमा करना पड़ेगा।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट Dailyauto.in पर, हमारी वेबसाइट उन सभी लोगों के लिए है जो कार, बाइक और ऑटोमोबाइल्स से जुड़ी सटीक, ताज़ा और भरोसेमंद जानकारी पाना चाहते हैं। इस वेबसाइट पर हमारा मकसद आपको ऐसी जानकारी देना जिससे आप एक सही फैसला ले सकें, चाहे आप पहली बार गाड़ी खरीद रहे हों या एक ऑटोमोबाइल लवर हों। अगर आपको गाड़ियों से प्यार है, तो हमारी वेबसाइट आपके लिए एक परफेक्ट जगह है। आप हमारी वेबसाइट के नोटिफि़ˈकेश्‌न्‌ को ऑन कर सकते हैं जिससे आपको हर दिन नई और सही जानकारी प्राप्त हो।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *