दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक को ख़रीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो तो आपके लिए यह लेख काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिसमें हम आपको Bajaj Dominar 400 Bike के बारे में विस्तार से बताएँगे और इसकी सबसे खास बात की आप इस बाइक को सिर्फ 14,008 रुपए में अपने घर ला सकते हैं।
इसके अलावा आपको इसमें काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे तो चलिए हम आपको इस बाइक की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Bajaj Dominar 400 Bike Specification:-
Bajaj Dominar 400 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 373.3 cc |
Fuel Tank Capacity | 13 liters |
Max Power | 39.42 bhp @ 8800 rpm |
Max Torque | 35 Nm @ 6500 rpm |
Seat Height | 800 mm |
Mileage | 30 kmpl |
Top Speed | 155 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹2,38,682 |
Price (On-Road) | ₹2,80,171 |
Down Payment | ₹14,008 |
Bajaj Dominar 400 के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की, कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर इंडिकेटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, टाइमर, सर्विस रिमाइंडर, नेविगेशन, स्मार्टफोन अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल अलर्ट, मैसेज अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे।

Bajaj Dominar 400 का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बाद अब हम आपको इस बाइक में मिलने वाले इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं, कंपनी ने इस बाइक को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 373.3 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल-स्पार्क इंजन प्रदान किया है जो की 8800 आरपीएम पर 39.42 बीएचपी और 6500 आरपीएम पर 35 एनएम के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 30 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Bajaj Dominar 400 की कीमत
यूनीक फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में बता देते हैं। इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 2,38,682 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 14,008 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 9611 रूपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अगर लड़कियों में जमाना चाहते हो रौला तो मात्र ₹24,725 में लाये 457 CC का इंजन, 25 kmpl का माइलेज देने वाली Aprilia RS 457 Bike को
- मार्केट में फिर एक बार मचने वाला है वबाल क्योंकि बहुत जल्द आ रही है 80 kWh की बैटरी, 400 Km की रेंज देने वाली Mahindra Electric Thar
- लो भाई खास गरीबों के लिए लॉन्च हुई सिर्फ ₹54,000 में 1086 CC का इंजन, 20.3 kmpl का माइलेज देने वाली Hyundai Santro Car को
- रक्षाबंधन का सबसे बड़ा ऑफर सिर्फ ₹ 79339 में लाये 2956 CC का इंजन, 15.3 Kmpl का माइलेज देने वाली Tata Sumo Car को