Bajaj Qute RE60: बजाज ऑटो कंपनी भारतीय बाजार में अपने टू व्हीलर के लिए ही जाना जाता है लेकिन अब बजाज कंपनी ने फोर व्हीलर सेगमेंट में भी अपना कदम रख लिया है और धीरे-धीरे लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। कंपनी द्वारा गरीबों के बजट में आने वाली नई गाड़ी लांच की थी। Bajaj Qute RE60 ने हाल ही में अपनी नई गाड़ी पेश की है जिसकी कीमत काफी कम है जो आम आदमी के बजट में भी है।
अगर आप भी अपने फैमिली कार लेने की सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो आपके लिए बजाज की यह गाड़ी एक सही विकल्प हो सकता है। Bajaj Qute RE60 इंजन की पावर 10.83 बीएचपी है और यह इंजन 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Bajaj Qute RE60 की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह भारत की पहली क्वाड्रीसाइकिल गाड़ी और ऑटो-टैक्सी है। आइये Bajaj Qute RE60 के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Bajaj Qute RE60 Features
Bajaj Qute RE60 ऑटो रिक्सा का 4 व्हीलर वर्शन है हम आपकी जानकारी के लिए बता दें आपको इसमें रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है। बजाज ने यूजर्स को ऑल-वेदर प्रोटेक्शन दिया है, यानी यह कार हर मौसम में आपका साथ देगी। इस में Hard टॉप रूफ, डोर, स्टीयरिंग व्हील और 2×2 सिटिंग कॉन्फिगरेशन दिया गया है। यह गाड़ी काफी कम दामों में अच्छे फीचर्स प्रोवाइड करती है।
Bajaj Qute RE60 Engine and Mileage
इंजन की पॉवर और इंजन के बारे में बात करें तो आपको इस कार के इंजन की पावर 10.83 बीएचपी है और यह इंजन 16.1 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसके साथ ही आपको इस कार में टॉप स्पीड 70 Km/h की टॉप स्पीड मिल रही है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल के ऑप्शन देता है। इसके माइलेज की बात कि जाये तो कंपनी दावा करती है कि पेट्रोल में यह कार 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, वहीं सीएनजी में 1 किलो CNG में 43 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Bajaj Qute RE60 Price
बजाज कंपनी ने Bajaj Qute RE60 कार को भारतीय मार्केट में 2.64 लाख रुपये है जिसे शुरुआती एक्स शोरुम कीमत के साथ में लॉन्च किया गया है। Bajaj Qute RE60 साल 2024 में ग्राहकों के लिए आल्टो के से भी बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं। इस गाड़ी का मुकाबला ऑटो और टाटा की गाड़ियों से होने वाला है हालांकि अभी इसे लांच होने में समय है।
यहाँ भी पढ़ें-
- बहुत ही जल्द टाटा लॉन्च करने वाली है अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, जो सिंगल चार्ज में चलेगी 500KM
- अब खरीदें मात्र 1,27,000 रुपये में कार, यहाँ जाने फीचर्स और कब तक है यह ऑफर डिटेल्स से पूरी जानकारी
- Creta को धक्का मारकर बहार निकलेगी मार्केट से Maruti Suzuki Ignis, कीमत सिर्फ 5 लाख रुपये
- 210 kmph की टॉप स्पीड के साथ Xiaomi SU7 EV देगी 700KM की रेंज, जाने कितनी है कीमत