Hero Splendor Electric bike: आप लोगों ने भारती मार्केट में हीरो स्प्लेंडर की काफी चर्चा सुनी होगी। लेकिन हम आज हीरो की ऐसी बाइक को आपके सामने लाने वाले है। जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। इस बाइक के नाम कि बात करे।तो इस गाड़ी का नाम हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक बाइक है।
जो की हमें काफी धांसू फीचर्स और धाकड़ लुक में देखने को मिलेगी। और इसके साथ ही इस बाइक की कीमत भी काफी बेहतरीन होने वाली अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं। तो हम इस बाइक से संबंधित सारी जानकारी आपको बता देते हैं।
Hero Splendor Electric के फीचर्स
इलेक्ट्रिक बाइक के पिक्चर की बात की जाए। तो हम आपको बता दे। कि हीरो कंपनी ने अभी तक इस बाइक के फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। परंतु रिपोर्ट द्वारा इस बाइक के कुछ फीचर्स का पता लगाया गया है। इस बाइक में हमें डिजिटल स्पीडोमीटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, कॉल और एसएमएस अलर्ट भी देखने को मिलने वाला है।
इसके साथ इसमे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक बड़ा ग्लॉव बॉक्स, नई डुअल टोन कलर थीम, एक लंबी सी सीट, हजार्ड लाइट्स, ईको इंडिकेटर और भी कई सारे फीचर्स हमें इस इलेक्ट्रिक बाइक में देखने को मिलने वाले है। जो की इस बाइक को चलने में हमें काफी सहायता प्रदान करते हैं।
Hero Splendor Electric की रेंज और बैटरी
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बात की जाए। तो हम आपको बता दे। कि यह इलेक्ट्रिक बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलती है। इसका मतलब आप इस बाइक से 100 किलोमीटर की दूरी को तय कर सकते हैं। भारतीय मार्केट में जितनी भी इलेक्ट्रिक बाइक है। वह इतनी रेंज नहीं देती है। जितना कि यह हीरो की इलेक्ट्रिक बाइक देती है। इस बाइक को फुल चार्ज करने पर यह हमें 250 किलोमीटर से अधिक की रेंज देती है।
Hero Splendor Electric की कीमत
हीरो की इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बात करे। तो हम आपको बता दे। कि हीरो की जितनी बाइक भारतीय मार्केट में है। उनकी कीमत 20,000 रूपए से अधिक है। और HERO SPLENDOR ELECTRIC BIKE की कीमत 1.50 लाख रुपये से 1.60 लाख (शो-शोरूम की कीमत) होने वाली है।
यहाँ भी पढ़ें-
- भारत में पहली बार आ रहा है 150KM की रेंज देने वाला Sokudo Acute Electric Scooter, कीमत को देखकर पब्लिक हो गई हैरान
- ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों के लिए आ गयी SS Bikes Phantom Electric Cycle जो देगी 70 Km की लंबी रेंज, जाने पूरी डिटेल
- बुलेट के दीवानों के लिए आ गई Triumph कि ये बाइक, अब सिर्फ ₹4,200 के मंथली EMI पर घर लाएं, जल्दी ही देखे
- पेट्रोल बाइक को आग लगाने आ रही है Ola की इलेक्ट्रिक बाइक, लुक में कर दिया हर बाइक को फेल
Kan du anbefale andre blogs / websteder / fora, der beskæftiger sig med de samme emner?
Também tenho o seu livro marcado para ver coisas novas no seu blog.
Obrigado|Olá a todos, os conteúdos existentes nesta
buď vytvořil sám, nebo zadal externí firmě, ale vypadá to.