BMW 2 Series Gran Coupe Car:- दोस्तों आपने आज के समय में BMW की गाड़ियों की बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन लुक के चलते मार्केट में काफी ज्यादा खरीदी जाती है, लेकिन इन गाड़ियों की कीमत अधिक होने के कारण काफी ज्यादा लोग इन्हें नहीं खरीद पाते हैं तो अगर आप भी उन लोगों में से एक है जो कम कीमत में BMW की गाड़ी को खरीदना चाहते हैं।
तो यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है जिसमें हम आपको BMW 2 Series Gran Coupe Car के बारे में बतायेंगे। यह एक ऐसी कार है जिसमें आपको यूनिक प्रकार के फीचर्स और पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन लुक देखने को मिल जाएगा तो अगर आप भी इस कार को 5,07,000 रूपए में खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में बता देते हैं।
BMW 2 Series Gran Coupe Car Specification:-
BMW 2 Series Gran Coupe Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1998 cc |
Fuel Tank Capacity | 15 liters |
Max Power | 187.74 – 189.08 bhp |
Max Torque | 280 Nm – 400 Nm |
Seat Height | 1420 mm |
Mileage | 14.82 – 18.64 kmpl |
Top Speed | 230 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹43.90 Lakh |
Price (On-Road) | ₹50,71,412 |
Down Payment | ₹5,07,000 |
BMW 2 Series Gran Coupe के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको बीएमडब्ल्यू की इस बेहतरीन कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं तो जैसे कि आपको पता है कि यह कार अपने यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स के ही चलते लोगों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है तो इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए फीचर्स के तौर पर आपको इसमें 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रेमलेस डोर, ADAS, सेंसर, ईकोप्रो, कम्फर्ट, और स्पोर्ट जैसे ड्राइविंग मोड्स जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफर को आरामदायक बना देते हैं।

BMW 2 Series Gran Coupe का इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है BMW 2 Series Gran Coupe Car में मिलने वाले इंजन और बेहतरीन माइलेज की, कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए इसमें हमें 1998 cc का 2.0 लीटर डीजल इंजन प्रदान किया है यह इंजन 188bhp की मैक्सिमम पॉवर और 400 Nm के टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस कार में मिलने वाले माइलेज की बात करी जाये तो यह कार 14.82 से 18.64 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली BMW 2 Series Gran Coupe Car के इंजन और फीचर्स के बारे में जाने के बाद अब बात आती है BMW Car की कीमत और फाइनेंस प्लान की, इस कार की कीमत की बात करी जाये तो इसकी शुरुआत एक्स शोरूम की कीमत आपको 43,90,000 रूपए देखने को मिल जाएगी लेकिन इतनी कीमत सुनने के बाद आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस कार को सिर्फ 5,07,000 रुपए के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हो जिसके बाद में आपको 9.8% व्याज दर से 4 साल तक हर महीने 115327 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- अगर यूनिक फीचर्स और बेहतरीन लुक वाली कार को खरीदना हो तो लाये 1498 CC का इंजन, 27 kmpl का माइलेज देने वाली Honda City Hybrid Car
- रॉयल एनफील्ड बुलेट को टक्कर देने के लिए आई 348.66 CC के इंजन, 35 kmpl के माइलेज के साथ Honda CB350 Bike
- वजट है कम और खरीदना चाहते हो बेहतरीन परफॉरमेंस वाली बाइक तो ले आये 294 CC के इंजन वाली Jawa 42 Bike
- खास गरीबों के लिए आई ₹5,235 में 124.7 CC का इंजन, 69 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Super Splendor Xtec Bike