दोस्तों जैसे कि आप जानते हैं कि आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी ज्यादा दौड़ चल रहा है जिसके चलते ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना पसंद कर रहे हैं इसके अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें काफी कम कीमत में भी देखने को मिल जाते हैं जिससे कम बजट वाले लोग भी इन्हें आसानी से खरीद लेते हैं तो अगर आप भी आज के समय में कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए Bounce Infinity E1 Electric Scooter काफी बेहतरीन साबित हो सकता है।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने काफी पावरफुल बैटरी और लंबी रेंज प्रदान की है। इसके अलावा का इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको यूनिक प्रकार के कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, जो कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं। तो अगर आप भी इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले हमारे द्वारा बताई गई सारी जानकारी के बारे में विस्तार से जान लीजिए।
Bounce Infinity E1 Electric Scooter Specification:-
Bounce Infinity E1 Electric Scooter | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 48V |
Charging Time | 4 hrs |
Max Power | 1.5 kW |
Max Torque | 85 Nm |
Seat Height | 780 mm |
Range | 70 km |
Top Speed | 65 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,15,605 |
Price (On-Road) | ₹1,12,319 |
Down Payment | ₹5,615 |
Bounce Infinity E1 के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की स्पीडोमीटर इग्निशन स्टेटस, साइड स्टैंड स्टेटस, इंडिकेटर्स, बैटरी एसओसी स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ओडोमीटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, ब्लूटूथ स्टेटस, और हाई बीम स्टेटस जैसे और भी बहुत सारे फीचर्स आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में देखने को मिल जाएंगे जो कि इस स्कूटर को चलाने में काफी सहायता प्रदान करते हैं और सफर को आरामदायक बना देते हैं।

Bounce Infinity E1 की बैटरी और रेंज
यूनिक टेक्नोलॉजी के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली पावरफुल बैटरी और रेंज की, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें 48V की लिथियम आयन की बैटरी प्रदान की है यह बैटरी 0 से 100% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 70 किलोमीटर की काफी लंबी रेंज प्रदान करती है। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 8 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार को बड़े ही आसानी से पकड़ लेती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
अब बात आती है Bounce Infinity E1 Electric Scooter की कीमत और डाउन पेमेंट की, बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 1,15,605 रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस स्कूटर को सिर्फ 5615 रूपए में भी खरीद सकते हैं, जिसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 3853 रूपए की मंथली EMI किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- सिर्फ ₹73,000 के डाउन पेमेंट में लाये 909 CC के इंजन, 21.94 kmpl के माइलेज वाले Mahindra Supro Mini-Truck को
- अगर कीमत भी कम चाहते हो और परफॉरमेंस भी अधिक तो ले आये 1498 CC के इंजन, 18.4 kmpl के माइलेज वाली Honda City Sport Car
- आ गया कमाई का सबसे बड़ा सहारा सिर्फ 25,000 के डाउन पेमेंट में लाये 470.5 CC के इंजन, 30 kmpl के माइलेज वाले इस ऑटो को
- दुनिया की सबसे पहली बाइक जो दे रही है 1,160 CC का दमदार इंजन, 18 kmpl का माइलेज वो भी सिर्फ ₹ 1,13,646 में