दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Bugatti की कार को सबसे महंगी और बेहतरीन कार माना जाता है क्योंकि Bugatti कंपनी अपनी कार में हमें इतनी ज्यादा फीचर्स उपलब्ध करवाती है जिसको कोई अन्य कंपनी उपलब्ध नहीं करवा पाती है और इसी कारण अन्य कंपनी Bugatti की तुलना नहीं कर पाती है। जल्द ही Bugatti अपनी एक ऐसी कार को लॉन्च करने वाली है जो कि मात्र 2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। Bugatti की इस कार का नाम Bugatti Tourbillon है यह Bugatti की पहली Bugatti First Hybrid Car है।
Bugatti First Hybrid Car फीचर्स
फीचर्स के तौर पर इस कार में दमदार 8.3-लीटर का इंजन और साथ ही 1 हजार हॉर्सपावर के इंजन को जोड़ा गया है जो कि इस कार को काफी ज्यादा बेहतरीन बनाता है। और साथ ही हम आपको बता दे कि इस कार में 25 kWh की बैटरी और 3 इलेक्ट्रिक मोटर को भी जोड़ा गया है। ऐसे ही और भी बहुत सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाते हैं जो कि इसको काफी ज्यादा बेहतरीन और शानदार बनाते हैं। साथ ही जैसा कि हम जानते हैं कि Bugatti कंपनी कभी भी फीचर्स के मामले में पीछे नहीं रहती है इसलिए इसमें आपको और भी बहुत सारे फीचर्स उपलब्ध करवाए जाते हैं।
Bugatti First Hybrid Car रेंज एवं इंजन
Bugatti First Hybrid Car की रेंज और इंजन की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि इस कार में 8.3-लीटर के इंजन को जोड़ा गया है साथी इसमें 1000 हॉर्सपावर का इंजन भी जोड़ा गया है। कंपनी द्वारा बताया गया है कि इसमें लगी हुई इलेक्ट्रिक बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर केवल 60 किलोमीटर तक की रेंज ही हमें प्रदान करती है। यदि आप इसकी इलेक्ट्रिक बैटरी को एक बार फुल चार्ज करते हैं तो आप इस को केवल 60 किलोमीटर तक ही चला सकते हैं।
Bugatti First Hybrid Car कीमत
यदि भारत के अंदर Bugatti First Hybrid Car की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है किंतु कुछ अधिसूचनाओं द्वारा यह अंदाजा लगाया गया है कि इस कार की कीमत 34 करोड रुपए के आसपास हो सकती है। और वहीं इसकी लॉन्च डेट की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि कंपनी द्वारा 2026 में इसको लॉन्च करने की जानकारी दी गई है।
यह भी पढ़े :
- 318 km की रेंज के साथ आ चुकी है TATA Electric का करियर खराब करने ये इलेक्ट्रिक SUV, जानें कितनी है कीमत
- महाराजा वाली फीलिंग्स लानी है तो आज ही घर ले आओ Maruti Suzuki Ertiga MPV, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज
- 1.70 लाख रुपए के भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं Hyundai की सुपर कार, जानें कितनी है कीमत