Chery Small Electric: टाटा मोटर्स ने अपनी नई इवी कार जो सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर की रेंज प्राप्त करने वाली Tata Nano EV को भारतीय बाजार में पेश करने वाली है। यदि आप एक मिडिल क्लास फैमली से ब्लोंग करते हैं तो Chery Small Electric कार आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। Chery Small Electric में आपको बहुत से शानदार फीचर्स मिलते हैं जो इस कार को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें पहले के मुकाबले नई नैनो कार में काफी कुछ चेंज देखने को मिलती है नई मॉडल में आपको एडवांस फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स को भी कंपनी ने ध्यान रखा है। इस छोटी से कार ने सभी के होश उड़ा रखें हैं। दरअसल यह एक मिनी इलेक्ट्रिक कार है आइये Chery Small Electric के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Chery Small Electric के मस्त इंटीरियर फीचर्स
अगर हम बात करें Chery Small Electric के फीचर्स के बारे में तो आपको इस कार में बहुत से शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं जो इसे और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। इसमें आपको एक 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल जाएगा जो की कई फीचर्स से लेस है इसी के साथ एक मॉडर्न लुक वाला स्टीयरिंग व्हील मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, वॉयस कंट्रोल सिस्टम और ऐप बेस्ड फंक्शन्स के साथ अन्य कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं जो इसे और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं।
सेफ्टी का भी पूरा ख्याल
Chery Small Electric में आप्कोस एफटी फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल असिस्ट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), जैसी और भी कई फीचर्स मिल जाते है। इस कार में 2 डोर और 4 पैंसजर्स की सीटिंग कैपेसिटी मिलते हैं जो इसकी दफ्ती को बढ़ाते हैं।
408 km तक की रेंज
बता दें कि Little Ant कार का स्टैण्डर्ड पॉवरट्रेन 50PS पॉवर और 95Nm पीक टॉर्क बताया जा रहा है। इस कार में आपको तीन बैटरी पैक के आप्शन देखने को मिल जाते हैं। जिसमें 25.05 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से 251Km की रेंज है वही 28.86 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी से 301Km की रेंज और सबसे हाई-स्पेक मॉडल में 40.3 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी से 408Km की रेंज मिल जाती है।
भारत में लांच डेट
भारतीय मार्केट में इस नयी कंपनी का आगाज़ जल्द ही अपनी इस मिनी इलेक्ट्रिक कार के साथ देखा जा सकता है। इसकी कीमत ₹6 लाख रुपए से 8 लाख हो सकती है। बता दें कि इस कार का मुकाबला MG Comet EV, Tata Tiago EV और Citroen eC3 जैसी कार रहने वाला है।
यहाँ भी पढ़ें-
- सिर्फ और सिर्फ 1 लाख रुपये में ले जाएँ अपने घर इस SUV को, दमदार इंजन और बम्बाक फिचर्स से लैस है Toyota की ये SUV!
- होने वाला है महा युद्ध जब Tata भिडेगी Citroen की बेबाक SUV, जल्द देखें आखिर कौन सी है वो कार
- Punch को पंचर करने के लिए हो गई लांच नई Ignis, देगी 21 km माइलेज कीमत सिर्फ 5.50 लाख
- अपने कातिलाना अंदाज में एंट्री ले रही है Renault Duster, मिलेंगे एडवांस फीचर्स सिस्टम होगा हैंग