Citroen C3 Aircross SUV: यदि आप एक कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपका बजट इतना नही की आप किसी नई कार को खरीद सकें तो अब आपको चिंता करने की आवश्कता नही है। आज के इस लेख में हम आपके लिए Citroen C3 Aircross SUV कार लेकर आए हैं जो तगड़े इंजन के साथ में 17.6 से 18.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। इस कार में आपको बहुत से अट्रेक्टिव फीचर्स मिल जाते हैं।
इस कार के ये शानदार फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। बता दें की वैसे तो इस कार की कीमत 11,18,450 लाख है। लेकिन अगर आपका बजट इतना नही है तो आप इस कार को 1,12,000 रुपये का डाउन पेमेंट करके अपने घर ले जा सकते हैं। आइये Citroen C3 Aircross SUV की EMI प्लान के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Citroen C3 Aircross SUV Features
Citroen C3 Aircross में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। इसमें आपको एक 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री और ड्राइवर सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट, वायरलेस चार्जिंग और एक सनरूफ जैसे अनेको फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
Citroen C3 Aircross SUV Engine & Mileage
Citroen C3 Aircross कार में आपको 1199 cc के इंजन और 2 ट्रैंस्मिशन के विकल्प के साथ 30 वेरीएंट्स: मैनुअल और Automatic में उपलब्ध है। Citroen C3 Aircross एयरक्रॉस2 एयरबैग्स के साथ आता है। सिट्रोएन c3 एयरक्रॉस200 का ग्राउंड क्लियरेंस mm है and 10 रंगों में उपलब्ध है। अगर हम इस कार के माइलेज की बात करें तो Citroen C3 Aircross SUV में आपको 17.6 से 18.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलने वाला है।
Citroen C3 Aircross SUV Design
इस कार के फ्रंट में सिट्रोएन की सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है जिसमे डुअल-लेयर डिज़ाइन और पियानो ब्लैक इंसर्ट्स के साथ वाई-आकार के डीआरएल और हैलोजन हेडलैम्प्स, राउंड फॉग लैंप एनक्लोजर से कवर्ड एक डेडीकेटेड ब्रश एल्यूमीनियम एयर इनटेक वेंट देखने को मिलेगा। इसके रियर में C3 की तरह बड़ा टेलगेट, चौकोर आकार का टेल-लैंप और लंबा बंपर दिया गया है।
Citroen C3 Aircross SUV Price & EMI Plan
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत वैसे तो Rs.11,18,450 लाख है। मगर आप इस कार को 1,12,000 रुपये डाउन पेमेंट करके भी अपने घर ला सकते हैं। 1,12,000 रुपये का डाउन पेमेंट करने के बाद आपको Rs.10,06,450 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs25,430 की ईएमआई भरनी होगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- Tata punch बनी अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली फॉर व्हीलर, इसका लुक और फीचर्स देखकर भाभियाँ भी हो रहीं दीवानी
- भाई Nissan X-Trail 2024 का लुक देखते ही फ़िदा हो रही लड़कियां, पैनोरमिक सनरूफ जाने क्या है इसमें ऐसा खास
- Gurkha का घमंड तोड़ने बहुत ही जल्द आ रही है New Mahindra Thar Roxx, फीचर्स जानकार रह जायेंगे हैरान
- इस रक्षाबंधन 1 लाख में खुशी-खुशी घर ले जाएं Maruti Suzuki Wagon R कार, जान इसके फीचर्स इंजन माइलेज