Ford Mustang कार में आपको मिलते है हिला देने वाले फीचर्स, इसकी उड़ा देगी आपके होश

Nazim Husain
4 Min Read
Ford Mustang

Ford Mustang: Ford Mustang इस कार का नाम लेते ही दिमाग में इसकी पावर और धमाकेदार गर्जना का खयाल हमें आता है। आपको बता दने कि फोर्ड मस्टैंग, फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) द्वारा निर्मित एक ऑटोमोबाइल कार है। जो सिर्फ पेट्रोल वैरिएंट में आती है इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 4,951cc का है। ये आप तेज रफ़्तार में गाड़ी को चलाना पसंद करते हैं तो Ford Mustang आपके लिए बेस्ट कार हो सकती है।

इस कार की टॉप स्पीड 250 kmph का है इसमें आपको हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ, एयर कंडीशनर क्लाइमेट कंट्रोल के साथ, कीलेस एंट्री जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। Ford Mustang यह एक स्पोर्ट कार है, लेकिन यह कार हर किसी के बजट के लिए नहीं है। जिनकी जेब फुल हो और वह इसकी कीमत चूका सकते है उनके लिए यह कार बनी है। आइये इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं।

Ford Mustang Features

Ford Mustang के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको गजब के शानदार फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। इसमें आपको रिमोट फ्यूल फिलर, पावर टेलगेट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, एयर कंडीशनर क्लाइमेट कंट्रोल के साथ, कीलेस एंट्री, कप होल्डर के साथ सेंटर कंसोल, पावर स्टीयरिंग, रियर डिफॉगर, ऑटो डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, क्लच फुट रेस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर, पावर विंडो, रिमोट बूट रिलीज, और 203.2 मिमी (8 ”) हैंड्स फ्री टेलीफोन, हैंड्स-फ्री ब्लूटूथ, कलर एलसीडी टच स्क्रीन जैसे आरामदायक मजेदार फीचर्स इसमें आपको मिल जाते हैं।

Ford Mustang Dimensions and Capacity

Ford Mustang की लंबाई 4,787 Mm की है, चौड़ाई 2,080 Mm, ऊंचाई 1,379 Mm, और व्हीलबेस 2,720 Mm के है अगर हम इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात कर तो वह 137 Mm का है। इस कार का कर्ब वजन 1,770 KG का है। इसमें आपको 383 लीटर का बूट स्पेस आपको मिलने वाला है।

इस कार की कैपेसिटी 4 सीटर है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 60.9 लिटर्स की है। इसमें आपको 2 Rows और 2 डोर्स दिखेंगे।

Ford Mustang Engine & Mileage

Ford Mustang यह कार सिर्फ एक पेट्रोल वैरिएंट में आती है और यह 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है। इसका इंजन टाइप 5.0l Ti-VCT V8 Engine टाइप का है कर इसका इंजन डिस्प्लेसमेंट 4,951cc का है। बात करें अगर इसके मैक्स पॉवर की 401 bhp, और यह 515 Nm का टॉर्क पैदा करती है। इस कार में आपको 8 सिलिंडर दिखने वाले है। इसका इंजन काफी पावरफुल है। इसकी रफ़्तार काफी तेज है और आपको इसमें तेज रफ़्तार से गाड़ी चलाने को जरूर ज्यादा मजा आएगा।

Ford Mustang कार का इंजन काफी पावरफुल है एवं यह कार 7.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Ford Mustang Price in India

भारत में Ford Mustang की कीमत 70 लाख से 80 लाख रुपये के बिच है। यह Ford Mustang car आपको Triple Yellow Tri-coat, Oxford White, Ingot Silver, Absolute Black, Magnetic, और Race Red यह कलर में Mustang भारत में उपलब्ध है।

यहाँ भी पढ़ें-

Share This Article
Follow:
Hello, my name is Nazim Hussain. I have been blogging since 2021 and now I am working as a writer in a leading news media site Dailyauto, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. Thank you✌
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *