गलती से भी न करवाएं अपनी बाइक में ये मॉडिफिकेशन्स वरना देखते ही पुलिस काटेगी चालान

Subhan Ansari
4 Min Read
गलती से भी न करवाएं अपनी बाइक में ये मॉडिफिकेशन्स वरना देखते ही पुलिस काटेगी चालान

बहुत सारे लोग अपनी बाइक के लुक को शानदार बनाने के लिए अपनी बाइक में काफी सारे मॉडिफिकेशन्स करवा लेते हैं। किंतु बहुत सारे मोडिफिकेशन ऐसे भी होते हैं जो कि हमारे और हमारे पर्यावरण के लिए काफी ज्यादा हानिकारक होते हैं और यदि आप उन मोडिफिकेशन को करवा लेते हैं तो आपका चालान भी कर सकता है। आएये जानते हैं कौन से हैं ऐसे मोडिफिकेशन जिनको करवाने से कट सकता है चालान।

बहुत ज़्यादा आवाज़ करने वाला साइलेंसर

यदि आप अपनी बाइक में किसी ऐसे साइलेंसर को लगवा लेते हैं जो कि बहुत ज्यादा आवाज करता है तो यह आपके लिए काफी ज्यादा हानिकारक है और ऐसे साइलेंसर को लगवाने से पुलिस आपका चालान भी काट सकती है।

रंग बदलना

यदि आप बिना RTO अनुमति के अपनी बाइक का रंग बदलवा लेते हैं तो पुलिस आपका चालान काट सकती है और आप पर भारी जुर्माना भी पड़ सकता है।

गैर-मानक नंबर प्लेट लगवाना

यदि आप अपनी बाइक में किसी ऐसी नंबर प्लेट को लगवा लेते हैं जो कि छोटी, फैंसी, या काली नंबर प्लेट हो, तो हम आपको बता दे यह गैरकानूनी काम है और इसके लिए आपका चालान भी काटा जा सकता है।

बहुत ऊँचा या चौड़ा हैंडलबार

यदि आप अपनी बाइक का हेंडलबार बहुत ज्यादा ऊंचा या बहुत ज्यादा चौड़ा करवा लेते हैं तो यह सड़क सुरक्षा के लिए एक खतरा पैदा कर सकता है और ऐसा करने पर आपका चालान काटा जा सकता है।

ऊँची या संकरी सीटें

बहुत सारे लोग अपनी बाइक की सीट ऊंची या फिर बहुत ज्यादा संकरी करवा लेते हैं जो कि गैर कानूनी है ऐसा करने से आपका चालान कट सकता है।

गैर-मानक लाइट्स

बाइक में गैर-मानक लाइट्स जो कि लाल, नीली, या चमकदार लाइट्स होती है ऐसी लाइट्स को अपनी बाइक में लगवाना गैर कानूनी है और चालान काटा जा सकता है।

गलती से भी न करवाएं अपनी बाइक में ये मॉडिफिकेशन्स
गलती से भी न करवाएं अपनी बाइक में ये मॉडिफिकेशन्स

मिरर

यदि आप अपनी बाइक में मानक आकार के दर्पणों के अलावा अन्य दर्पणों को लगवा लेते हैं तो हम आपको बता दे यह गैरकानूनी है और ऐसा करने से आपका चालान काटा जा सकता है।

गैर-मानक आकार के टायरों का प्रयोग करना

अगर आप अपनी बाइक में गैर मानक आकार के टायरों का मॉडिफिकेशन करवा लेते हैं तो हम आपको बता दें यह गैरकानूनी है और इसके लिए आपका चालान कट सकता है।

इन मॉडिफिकेशन के अलावा भी बहुत सारे मोडिफिकेशन ऐसे हैं जिनको करवाने से आपका चालान कट सकता है यदि आप भी अपनी बाइक को मॉडिफाइड करवाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको RTO की वेबसाइट या किसी अधिकृत मैकेनिक से कानूनी और गैरकानूनी मॉडिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

ये भी पढ़े-

Share This Article
Follow:
My name is Subhan Ansari, I am from Uttar Pradesh. I am a Content Writer, Creator and Student. I passed out my intermediate examination in 2022, and I will keep giving you great articles daily on dailyauto.in.
2 Comments