Hero Classic 125 Bike:- आज के समय में सबसे ज्यादा चलने वाली बाइक की बात करें तो हमें सबसे ज्यादा हीरो की बाइक मार्केट में देखने को मिल जाएगी। हीरो की बाइक की डिमांड मार्केट में इसलिए बनी रहती है क्योंकि यह बाइक हमें काफी कम कीमत में देखने को मिल जाती है और साथ ही यह हमें काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस भी देती है।
अगर आप एक कम बजट वाले व्यक्ति है और कोई ऐसी बाइक को खरीदना चाहते हैं जो कि आपको काफी कम कीमत में दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज प्रदान करें तो आपके लिए Hero Classic 125 Bike काफी बेहतरीन हो सकती है क्योंकि इस बाइक को आप मात्र ₹11000 में अपने घर ला सकते हैं चलिए हम आपको इस बाइक की सभी जानकारी और कीमत से संबंधित सभी जानकारी के बारे में बता देते हैं।
Hero Classic 125 Bike Specification:-
Hero Classic 125 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 124.7cc bs6 |
Fuel Tank Capacity | 10 litres |
Max Power | 11.4 bhp |
Max Torque | 10.5 Nm |
Mileage | 66 kmpl |
Top Speed | 95-100 kmph |
Transmission | 4 Speed Manual |
Seat Height | 785mm |
Price (ex-showroom) | ₹91,465 |
Price (On-road) | ₹95,677 |
Down Payment | ₹11000 |
Hero Classic 125 के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको Hero Classic 125 बाइक के सभी बेहतरीन फीचर्स के बारे में बता देते हैं हीरो कंपनी ने अपनी इस बाइक में हमें काफी एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान की है जैसे की स्मार्टफोन के साथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन, कॉल और एसएमएस अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल ऑडोमीटर और ट्रिप मीटर जैसे और भी कई सारी फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इसके सफ़र को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

Hero Classic 125 का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको हीरो की इस बाइक के इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं इस बाइक में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करें तो इसमें आपको 124.7cc bs6 इंजन देखने को मिल जाएगा, जो की 11.4 bhp की शक्ति और 10.5 एनएम के टॉर्क को बहुत ही आसानी से जनरेट कर देता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक हमें 1 लीटर पेट्रोल पर 66 किलोमीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है और 95 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम रहती है।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन फीचर्स दमदार इंजन माइलेज के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस बाइक की कीमत के बारे में बता देते है। हीरो कंपनी की तरफ से आने वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत आपको 91,465 रूपए देखने को मिल जाएगी। इतनी कीमत सुनने के बाद आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इस बाइक को मात्र 11000 रुपए में अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 9.7% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने ₹3,063 की मंथली किस्त जमा करनी पड़ेगी इस तरह आप इस बाइक को काफी कम कीमत में अपने घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़े :
- लोगों की फटी आंखें ये देख कर की 45 मिनट में 80% चार्ज हो कर 500Km की रेंज दे रही है Toyota Raize Ev Car कीमत सिर्फ 3 लाख
- TVS की बढ़ती डिमांड को देख मार्केट में फिर बवाल मचाने आया 124.8cc के इंजन, 57.27 kmpl के माइलेज के साथ TVS Jupiter 125 DT SXC
- मार्केट में बड़ा तहलका मचाने आ रही है 1498CC के इंजन, 14Kmpl के माइलेज और 160Kmph की टॉप स्पीड के साथ Tata Sierra Car
- Best Bike Under 6 Lakh जाने ऐसी बेहतरीन बाइक जो 30 सेकण्ड में पकड़ लेती है 169 kmph की तेज रफ़्तार को