दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई बेहतरीन सी कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन गाड़ियों के बारे में जानकारी न होने के कारण आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी कार को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर हो सके तो आप Honda City Hybrid eHEV Car को खरीद सकते हैं जो कि आपको काफी कम कीमत में पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ यूनीक फीचर्स प्रदान करेगी।
इसके अलावा कंपनी ने इस कार के लुक को भी काफी धांसू तरीके से बनाया है अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में काफी विस्तार से बताएंगे।
Honda City Hybrid eHEV Car Specification:-
Honda City Hybrid eHEV Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1498 cc |
Fuel Tank Capacity | 40 liters |
Max Power | 97 bhp |
Max Torque | 127 Nm |
Seat Height | 1489 mm |
Mileage | 27.13 kmpl |
Top Speed | 176 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹20,85,000 |
Price (On-Road) | ₹21.80 Lakh |
Down Payment | ₹3,31,956 |
Honda City Hybrid eHEV के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको होंडा कंपनी की इस बेहतरीन कार की में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इस कार में हमें 6 एयरबैग, ABS, EBD, VSA, हिल स्टार्ट असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, Honda Sensing LED हेडलैंप, LED DRLs, LED टेललाइट्स, 16 इंच के अलॉय व्हील्स, 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, रियर AC वेंट्स, एम्बिएंट लाइटिंग, और सनरूफ जैसे कई और बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये हैं जो कि इस कार के सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं।

Honda City Hybrid eHEV इंजन एवं माइलेज
Honda City Hybrid eHEV Car म मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करी जाये तो कंपनी ने इस कार की परफॉर्मेंस को और भी बेहतर करने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल 1498 CC का 1.5 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर प्रदान की है जो की एक साथ मिलकर काम करते हैं इसमें पेट्रोल इंजन 97 bhp की पावर और 127 Nm का टॉर्क को जनरेट करता है। जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 107 bhp की पावर और 253 Nm का टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह कार 27.13 kmpl का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Honda City Hybrid eHEV की कीमत
होंडा कंपनी की Honda City Hybrid eHEV Car के फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस कार की कीमत और फाइनेंस प्लान के बारे में बता देते हैं इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 20,85,000 रुपए देखने को मिल जाएगी वहीं इसके फाइनेंस प्लान की बात करें तो आप इस कार को 3,31,956 रुपए के डाउन पेमेंट में भी खरीद सकते हैं जिसके बाद आपको 10% ब्याज दर से 5 साल तक हर महीने 39870 रूपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- 2523CC के इंजन, 14.3 kmpl का माइलेज देने वाले Mahindra Bolero PickUp को लाये ₹1,13,000 के डाउन पेमेंट में
- गरीबों का सहारा बन कर आ गया 694CC के इंजन, 15 kmpl के माइलेज के साथ Tata Ace Gold Pickup (छोटा हाथी)
- कंपनी ने किया खास गरीबों के लिए लॉन्च 125CC का इंजन, 49kmpl का माइलेज देने वाला Yamaha Fascino 125 Scooter
- गरीबों के लिए सबसे खास मौका सिर्फ ₹2,944 में ले 99.7CC के इंजन, 55 kmpl का माइलेज वाली TVS XL 100 Heavy Duty Bike