दोस्तों अगर आप भी आज के समय में कोई कार को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन गाड़ियों के बारे में जानकारी न होने के कारण आपके समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सी कार को खरीदा जाए जो कि हमारे लिए बेहतर बन सके, तो आप Honda City Sport Car को खरीद सकते हैं जो की हाल ही में लांच हुई है।
कंपनी ने इस कार में हमें काफी पावरफुल इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज और धांसू लुक प्रदान किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस कार की कीमत को काफी कम रखते हुए इसमें हमें यूनिक प्रकार के फीचर्स भी प्रदान किये हैं जो कि इसकी परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ा देते हैं चलिए हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Honda City Sport Car Specification:-
Honda City Sport Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1498 cc |
Fuel Tank Capacity | 40 liters |
Max Power | 119.35 bhp |
Max Torque | 145 Nm |
Seat Height | 1489 mm |
Mileage | 18.4 kmpl |
Top Speed | 180 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹14.89 Lakh |
Price (On-Road) | ₹17,20,229 |
Down Payment | ₹142000 |
Honda City Sport के फीचर्स
Honda City Sport Car में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाये तो जैसे कि हमने आपको बताया कि कंपनी ने इस कार में हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किए हैं जो कि इस कार को और भी ज्यादा बेहतरीन बना देते हैं, फीचर्स के तौर पर आपको इस कार में ऐप्पल कारप्ले, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटो एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 6 एयरबैग, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे कई फीचर्स आपको इसमें देखने को मिल जाएंगे जो कि इस कार के सफर को आरामदायक बना देते हैं।

Honda City Sport इंजन और माइलेज
अब बात आती है Honda City Sport Car के इंजन और माइलेज की होंडा कंपनी ने अपनी इस कार को और कार की तुलना में बेहतरीन बनाने के लिए इसमें हमें दमदार सा 1498 cc का 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है। यह दमदार इंजन 121 पीएस की पावर और 145 एनएम का टॉर्क को बहुत ही आसानी से पैदा करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस कार में मिलने वाले माइलेज की बात करी जाए तो यह कार 18.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है और 180 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम रहती है।
Honda City Sport की कीमत
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Honda City Sport Car के इंजन और फीचर्स के बारे में बताने के बाद अब हम आपको इस कार की कीमत के बारे में बता देते हैं इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत की बात करी जाए तो इसकी कीमत आपको 14.89 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस कार और को सिर्फ 142000 रुपए में भी खरीद सकते हैं, जिसके बाद में आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 32320 रुपए की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- आ गया कमाई का सबसे बड़ा सहारा सिर्फ 25,000 के डाउन पेमेंट में लाये 470.5 CC के इंजन, 30 kmpl के माइलेज वाले इस ऑटो को
- दुनिया की सबसे पहली बाइक जो दे रही है 1,160 CC का दमदार इंजन, 18 kmpl का माइलेज वो भी सिर्फ ₹ 1,13,646 में
- BMW की गाड़ियों के चाहने वालो के लिए खुशखबरी सिर्फ ₹17,981 में लाये 312CC के इंजन, 30 kmpl के माइलेज वाली BMW G310 RR Bike
- अगर घर वाले नहीं दे रहे स्कूटर खरीद कर तो सिर्फ ₹7,074 दे कर ले आये 124CC का इंजन वाला Aprilia SR 125 Scooter