Honda Dio BS6 Standard Scooter:- दोस्तों क्या आपके भी घर वाले बाइक को खरीद कर नहीं दे रहे हैं और आप अपने आने जाने के सफर को आसान बनाने के लिए बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो आपको अब घर वालों से बाइक मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप मात्र ₹9000 में Honda Dio BS6 Standard Scooter को अपने घर ला सकते हैं।
इसकी सबसे खास बातें है कि यह स्कूटर इतनी कीमत में आपको काफी दमदार सा इंजन और बेहतरीन माइलेज भी प्रदान कर रहा है। इसके अलावा आपको इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता देते हैं।
Honda Dio BS6 Standard Scooter Specification:-
Honda Dio BS6 Standard Scooter | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 109.51cc |
Fuel Tank Capacity | 5.3 liters |
Max Power | 7.75 bhp |
Max Torque | 9.03 Nm |
Mileage | 48-50 kmpl |
Top Speed | 83 kmph |
Seat Height | 765mm |
Price (Ex-Showroom) | ₹74,958 |
Price (On-Road) | ₹88,000-₹95,000 |
Down Payment | ₹9,084 |
Dio BS6 Standard के फीचर्स
इस स्कूटर की विशेषताएं की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में काफी एडवांस और यूनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किए हैं जैसे की एलईडी हेडलाइट, ट्यूबलेस टायर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम, आगे और पीछे ड्रम ब्रेक, एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल सीट, अंडर-सीट स्टोरेज जैसे और भी फीचर्स आपको इस स्कूटर में देखने को मिल जायेंगे जो इस स्कूटर को चलने में अधिक सहायता प्रदान करते हैं, और सफर में एक अलग ही मजा देते हैं।

Dio BS6 Standard का इंज और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बाद अब हम इस स्कूटर के इंजन और माइलेज की बात कर लेते हैं। कंपनी ने इस स्कूटर में परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ने के लिए काफी दमदार सा 109.51cc का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन प्रदान किया है, जो की 7.75 bhp की शक्ति और 9.03 एनएम का टॉर्क आपको बहुत ही आसानी से जनरेट कर देता है। इसके अलावा इस स्कूटर के माइलेज की बात करें तो यह स्कूटर 48 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी प्रदान करता है, और 83 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से चलने में सक्षम रहता है।
कीमत और डाउन पेमेंट
बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के बाद अब बात आती है इस स्कूटर की कीमत और फाइनेंस प्लान की। इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम की कीमत 74,958 रुपए है लेकिन इतने रुपए सुनने के बाद आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप इस स्कूटर को मात्र 9084 रुपए का डाउन पेमेंट करके इस स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं। जिसके बाद आपको 36 महीने तक हर महीने 1,318 रुपए की मंथली किस्त जमा करनी पड़ेगी। इस तरह आप बहुत ही कम कीमत में इस स्कूटर को अपने घर ला सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें-
- अरे भाई ! ओला ले आई अपनी Ola Roadster X Electric Bike को जिसने आते ही नीचे कर दिया सभी बाइक की सेल को
- मार्केट में फिर लगने वाली है लंबी लाइन क्योंकि आ रही है थार जैसा लुक देने वाली Maruti Suzuki Cervo Car जिसकी कीमत है बस इतनी
- फिर धमाकेदार एंट्री करने वाली है Yamaha RX100 Bike जिसके लुक ने किया अब तक की सभी बाइक को फेल
- Best Bike Under 3 Lakh जिनमे है 350CC का दमदार इंजन और भौकाली लुक जाने पूरी जानकारी विस्तार से