दोस्तों आपने आज के समय में होंडा कंपनी की गाड़ियों के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने दमदार परफॉर्मेंस के चलते लोगों में काफी ज्यादा खरीदी जाती है लेकिन क्या आपको पता है कि होंडा कंपनी बहुत जल्द मार्केट में खास कम बजट वाले लोगों के लिए Honda Shine 100 DX Bike को लॉन्च करने वाली है जिसमें आपको काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ एक धांसू लुक देखने को मिलने वाला है।
साथ ही कंपनी ने इस बाइक की कीमत को भी काफी कम रखा है जिससे कम बजट वाले लोग भी इस बाइक को आसानी से खरीद सकते हैं, तो अगर आप भी होंडा कंपनी की तरफ से आने वाली इस बाइक के बारे में और भी विस्तार से जानना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इसकी सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Honda Shine 100 DX Bike Specification:-
Honda Shine 100 DX Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 98.98 cc |
Fuel Tank Capacity | 10 liters |
Max Power | 7.38 PS |
Max Torque | 8.04 Nm |
Seat Height | 786 mm |
Mileage | 65 kmpl |
Top Speed | 85 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹72,000 |
Launch Date | August 2025 |
Honda Shine 100 DX के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है Honda Shine 100 DX Bike के फीचर्स की, तो जैसे कि आपको पता है कि होंडा कंपनी की गाड़ियां अपने बेहतरीन फीचर्स के चलते ही मार्केट में काफी फेमस है इसी को देखती हुई होंडा कंपनी इस बाइक में भी हमें कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान कर रही है जैसे की होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल (HSTC), हजार्ड इंडिकेटर, USB-C फोन चार्जर,डुअल-चैनल ABS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स कई और बेहतरीन फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिलने वाले है जो कि इसे और भी ज्यादा बेहतरीन बना देंगे।

Honda Shine 100 DX का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब बात आती है Honda Shine 100 DX Bike के इंजन और माइलेज की, होंडा कंपनी अपनी इस बाइक में हमें काफी पावरफुल सा 98.98cc के एयरकूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन प्रदान कर रही है यह पावरफुल इंजन 7,500rpm पर 7.28bhp का पावर और 5,000rpm पर 8.04Nm का टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस बाइक के माइलेज की बात करी जाए तो यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करेगी।
कीमत और लॉन्च डेट
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Honda Shine 100 DX Bike के यूनीक फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब बात आती है इस बाइक की कीमत और लॉन्च डेट की, इस बाइक की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती कीमत आपको 72,000 रुपए देखने को मिलने वाली है, वही इस बाइक की लॉन्च डेट की बात करी जा तो कंपनी का कहना है कि हम अपनी इस बाइक को अगस्त 2025 में लॉन्च करेंगे।
यहाँ भी पढ़ें-
- खास गरीबों के लिए लॉन्च कर दिया 1.92 Kwh की बैटरी, 60 Kmpl की रेंज देने वाला Zelio Eeva Electric Scooter
- कम वजट वाले के लिए खुशखबरी अब मात्र ₹36,000 में ले जाये 598 CC का इंजन देने वाले Piaggio Ape Auto DX Auto को
- 312.12 CC का इंजन, 30 kmpl का माइलेज और एक धांसू लुक देने वाली TVS Apache RTR 310 Bike को लाये मात्र ₹13,681 में
- पैसे कमाने का सबसे बड़ा जरिया मात्र ₹26,000 में लाये 236.2 CC का इंजन, 40 kmpl का माइलेज देने वाले Bajaj RE Auto को