मात्र 27000 रुपए में खरीद कर घर ले जाएं Honda का X Blade बाइक, माइलेज और फीचर्स देखकर सब कर रहे हैं वाह-वाह!

Subhan Ansari
3 Min Read
Honda X Blade

यदि आप किसी बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं किंतु आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक सबसे अच्छी है और हमें कौन सी बाइक खरीदनी चाहिए तो अब आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको होंडा की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि काफी ज्यादा बेहतरीन बाइक है और इस बाइक में आपको माइलेज के साथ-साथ काफी ज्यादा बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि यदि आपके पास इतने रुपए नहीं है कि आप इस बाइक को कैश में खरीद सके तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप केवल 27000 रुपए की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को घर ले जा सकते हैं।

Honda X Blade माइलेज एवं इंजन

दोस्तों जैसा कि हम आपको बता चुके हैं इस बाइक में आपको काफी ज्यादा बेहतरीन माइलेज देखने को मिल जाता है किंतु फिर भी अगर इसके माइलेज की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि इस बाइक में आपको 50 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है। और यदि इसके इंजन की बात की जाए तो हम आपको बताने के इस बाइक में आपको 162.71cc का एक शक्तिशाली और पावरफुल इंजन भी देखने को मिल जाता है।

Honda X Blade फीचर्स

Honda अपनी बाइक में कभी भी फीचर्स की कमी महसूस नहीं होने देती है इसीलिए होंडा ने अपनी इस बाइक में भी फीचर्स को खचाखच भरा हुआ है। इस बाइक में आपको फीचर्स के तौर पर एक लंबी फ्लाई स्क्रीन, चंकी ग्रैब रेल्स, एलईडी टेल लैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, गियर पोजीशन, स्टैंड पोजीशन आदि देखने को मिल जाती है जिनकी सहायता से आपको बाइक चलाना काफी ज्यादा आसान हो जाता है।

Honda X blade price
Honda X blade price

Honda X Blade कीमत

यदि इस बाइक की भारत के अंदर वर्तमान में कीमत की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि इस बाइक की वर्तमान में भारत के अंदर ऑन रोड कीमत Rs.1,48,357 लाख है। किंतु यदि आप इस बाइक को EMI पर खरीदने हैं तो इस समय आपको केवल 27000 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी इसके बाद यह बाइक आपकी हो जाएगी और आपको 48 महीना तक 3,515 रुपए की EMI भरनी होगी।

यह भी पढ़े :

Share This Article
Follow:
My name is Subhan Ansari, I am from Uttar Pradesh. I am a Content Writer, Creator and Student. I passed out my intermediate examination in 2022, and I will keep giving you great articles daily on dailyauto.in.
2 Comments