Hyundai Casper EV: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बनाने वाली Hyundai भी EV सेगमेंट की गाड़ियों पर पैनी नज़र रखी हुई हैं। इसी को देखते हुए कंपनी Hyundai Casper को भारतीय मार्केट में धूम मचाने के लिए तैयार है। इस Hyundai Casper को में आपको बहुत ही आधुनिक फीचर्स मिलते हैं जिसके कारण इस कार को बहुत ही पसंद किया जाता है। इसकी टक्कर टाटा पंच जैसी अपने समकक्ष कारों से होगी।
सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार कंपनी द्वारा जल्द ही इस गाड़ी को मार्केट को लांच किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इसको लेकर आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। Hyundai Casper में फीचर्स के लिए कैस्पर में एक सिंगल स्लैट ग्रिल दिया गया है जो कंपनी की सिग्नेचर कैस्केडिंग ग्रिल डिज़ाइन से प्रेरित लगता है। इसमें आपको दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज भी मिलने वाला है। आइये Hyundai Casper के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Hyundai Casper के शानदार फीचर्स
Hyundai Casper में आपको धांसू फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। यह कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) फीचर्स के साथ आती है। इस कार डुअल टोन इंटीरियर के साथ होगी। आपको इसमें एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके साथ ही कीलैस एंट्री कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रिवर्स पार्किंग कैमरा और एयरबैग सहित कई सेफ्टी फीचर्स भी होंगे।
इसमें आपको एक बडा इन्फॉटैनमेंट टचस्क्रीन दी जा सकती हैं| साथ ही रियर डिस्क ब्रेक, बड़ी इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, कनेक्टेड LED टेललाइट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और 17 इंच के एलॉय व्हील जैसे ओर भी बहुत से फीचर्स मिलते हैं। हुंडई की इस गाड़ी का एक्सटीरियर डिजाइन के साथ में हाइट और विथ भी काफी बेहतर होने वाली है।
दमदार इंजन और जबर्दस्त माइलेज
Hyundai Casper में आपको बेहतरीन इंजन और माइलेज मिलने वाला है। कैस्पर में कंपनी ने 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन देगी। ये इंजन पीएस की पॉवर जनरेट करता है। वहीँ इसका दूसरा इंजन आप्शन 1.2 लीटर का होगा जो 82 बीएचपी पॉवर जनरेट करता है। भारतीय बाजार मैं हुंडई casper मैं भी शामे इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किये जाने की उम्मीद है।
कार में ऑटो और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। अगर हम Hyundai Casper के माइलेज की बात करें तो कैस्पर का माइलेज 20 Kmpl+ का होगा। इस कार के लिए यह बेहतरीन माइलेज है।
Hyundai Casper की कीमत
Hyundai Casper की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है और इसकी टॉप मॉडल एक्स शोरुम कीमत 9 लाख तक हो सकती है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस किफायती एसयूवी को भारतीय मार्केट में बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- भारत में लॉन्च हुई Lamborghini Urus SE लग्जरी कार, भारतीय सडको पर धूम मचाने के लिए तैयार
- Kia Sorento Car करने वाली है सबका सिस्टम हैंग, एडवांस फीचर्स और हाइब्रिड इंजन से है लैस
- जबानो के दिल पर राज करने आ गई Renault Kardian, पहली नजर में कर देगी दीवाना, जाने क्या है खास
- टोयोटा फॉर्च्यूनर की बैंड बजाने के लिए आई Hyundai Palisade कार, जाने शानदार फीचर्स और इंजन माइलेज