Hyundai Exter: हुंडई एक पॉपुलर कार निमर्ता है जो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ समय पहले हुंडई ने अपनी नई कार Exter को लॉन्च किया गया था और ग्राहकों के द्वारा इस कार को बहुत ही पसंद किया गया था। बता दें कि सिर्फ 12 महीनो में ही इसकी 1 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी शानदार कार है।
Hyundai Exter कार में आपको शानदार फीचर्स के साथ साथ गजब का इंजन माइलेज भी देखने को मिल जाता है जो ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। अब अगर आप भी इस कार को खरीदना चाहते हैं तो महज 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट देकर खरीद सकते हैं। आइये Hyundai Exter के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Hyundai Exter Features
Hyundai Exter में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जैसे कि आपको इस कार में एयरबैग, बॉडी कलर बंपर, EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, फ़्रंट पावर विंडो, ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टेबल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, क्रूज़ कंट्रोल, LED टेल-लैंप, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम , 4.2 इंच MID के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल रीजनल लैंग्वेज, मैनुअल AC, रियर पार्किंग सेंसर, रियर हेडरेस्ट, इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम में मल्टी-लैंग्वेज यूआई सपोर्ट (10 रीजनल और 2 इंटरनेशनल लैंग्वेज) नेचर साउंड्स ऑफ़ नेचर में 7 ऑक्यूस्टिक प्रोफ़ाइल जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
दमदार इंजन
Hyundai Exter में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन उपलब्ध कराया है ये इंजन आपको 81.8 बीएचपी की मैक्सिमम पॉवर औरे 113.8 एनएम का पीक टॉर्क प्रड्यूस करता है. इसके साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया जाता है। हुंडई एक्सटर का माइलेज 19.2 से शुरू होता है और 27.1 किमी/किलोग्राम तक जाता है।
कितनी है कीमत
Hyundai Exter के बेस वेरिएन्ट Ex की शुरुआती शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है। लेकिन अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको 54,000 रुपये RTO और 27,000 रुपये इंश्योरेंस के देने होंगे। इस तरह Hyundai Exter EX ऑन रोड प्राइस करीब 6.95 लाख रुपये के आस-पास हो जाती है।
कितनी देनी होगी EMI
यदि आप Hyundai Exter को खरीदने के लिए 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देते हैं तो बाकी की रकम आपको अगले 7 साल के लिए 8.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मंथली 7,889 रुपये की EMI देकर चुकानी होगी। इससे अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर संपर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- बहुत ही कम कीमत में लॉन्च हुई 1.5L Dual Jet इंजन और 47KM की माइलेज देने वाली है Maruti Ertiga
- भारतीय मार्केट में आने से पहले ही छा गई है Nissan X-Trail 7 Seater SUV, जाने कीमत फीचर्स
- घर ले जाएँ मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जाने कीमत और EMI प्लान
- 16,584 रुपये की मासिक EMI पर शोरुम से उठाकर ले जाएँ MG Comet EV कार, मिलने वाला है 230KM का रेंज