Hyundai Inster Electric Car: भारतीय मार्केट में इलेक्ट्रिक कारो की डिमांड बढती ही जा रही है इसके के साथ सभी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियां नए-नए मॉडल और पिक्चर्स देने वाली स्कूटर लॉन्च कर रही है। आज हम आपको Hyundai Inster Electric Car के बारे में बताने वाले हैं निसमे आपको बहुत से गजब के फीचर्स और शानदार रेंज देखने को मिलने वाली है। इलेक्ट्रिक कारो में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है ये।
ये कार आपको लगभग 350 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगी। जिसमे लईडी लाइट्स, प्रोजेक्टशन हेडलैंप, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 15 इंच व्हील्स, एंबिएंट लाइट्स जैसे अनेको फीचर्स शामिल होंगे। Hyundai अपनी पहली कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी को बाजार में Inster EV के रूप में अनवील करेगी। आइये Hyundai Inster Electric Car के बारे में जानते हैं।
Hyundai Inster Electric Car Features
Hyundai Inster Electric Car में आपको शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इसमें आपको एक 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले की सुविधा मिलती है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सिंगल पैन सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, स्वचालित जलवायु नियंत्रण, हीटेड ड्राइवर सीट और वाहन-से-लोड सपोर्ट भी मिलता है।
Hyundai Inster Electric Car में आपको सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
Hyundai Inster Electric Car Range
इसमें आपको 42 kWh और 49 kWh के दो बैटरी पैक मिलेंगे। जिससे कार को 355 किलोमीटर की WLTP रेंज मिलती है। बता दें की इस कर४ में आपको दो मोटर 97 PS की पावर और 115 PS की पावर के साथ 147 Nm टॉर्क जनरेट मिलता है। इसे 120 KW के DC चार्जर में मात्र 30 मिनट में 10-80 फीसदी तक का चार्ज किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दने कि ये कार सिंगल चार्ज में लगभग 350 किलोमीटर का रेंज प्रदान करेगी।
Hyundai Inster Electric Car Price & Launch date
Hyundai Inster Electric Car की लांच डेट की बात करें तो अभी तक भारत में इसकी लॉन्चिंग के बारे में कोई फिक्स जानकारी नही आई है और न ही इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा हुआ है। मिडिया रिपोर्ट्स के अनुशार अंदाजा लगाया जा रहा है की इस कार को भारत में 2025 में लांच किया जा सकता है।
यहाँ भी पढ़ें-
- कोई भी नही है Tata Punch के टक्कर में, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ पहुच गई टॉप पोजीशन पर, जाने फीचर्स कीमत
- हमारे ज़माने की गाड़ी Fortuner को बना देगी Nissan X-Trail, मदहोश करने वाले गजब के फीचर्स के साथ लांच हो रही
- दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ मार्किट में पेश हुई Maruti Ignis कार, यहाँ जाने कीमत डिटेल्स
- अपने स्टाइलिश लुक के साथ मार्केट में तहलका मचा रही है Mahindra Xylo कार, जाने फीचर्स कीमत डिटेल्स