दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं आज के समय में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के कारण हर व्यक्ति चाहता है कि उसकी कार या बाइक काफी बेह्तारे और ज्यादा माइलेज दे। लेकिन वह अपनी बाइक में या फिर बाइक चलते समय कुछ ऐसी गलतियों को करते हैं जिस वजह से उनकी बाइक या कार बहुत बुरा और कम माइलेज देने लगती है। अगर आप की गाड़ी भी कम माइलेज देती है तो तो आप अपनी इन गलतियों को सुधार कर बहुत ही आसानी से बढ़ा सकते हैं अपनी गाड़ी का माइलेज। आईये जानते हैं कि कौन-सी हैं वह गलतियाँ।
इंजन का खराब रखरखाव
दोस्तों अगर आप अपनी गाड़ी के इंजन का अच्छी तरह से रखरखाव नहीं करते हैं जैसे कि समय पर इंजन ओइल को नहीं बदलवाते हैं या फिर एयर फिल्टर गंदा हो तो उसको साफ़ नहीं करते हैं या फिर स्पार्क प्लग खराब हो गए हों, तो इस वजह से भी हमारी गाड़ी काफी कम माइलेज देने लगती है और हमें बार-बार पेट्रोल भरवाना पड़ता है।
गलत फ्यूल का इस्तेमाल
बहुत सारे लोग अपनी गाड़ी में गलत या फिर सस्ता वाला फ्यूल डलवा लेते हैं और उनको लगता है कि इस से कोई नुकसान नहीं होता लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है अगर आप अपनी गाड़ी में गलत फ्यूल या फिर गलत इंजन ओइल का इस्तेमाल करते हैं तो इस से आपका इंजन भी खरब हो सकता है और गाड़ी माइलेज भी कम देने लगती है।
गलत ड्राइविंग आदतें
बहुत सारे लोग ड्राइविंग की गलत आदतें डाल लेते हैं जैसे कि एक दम गाड़ी की स्पीड को तेज कर लेना या फिर एक दम से गाड़ी में ब्रेक लगा लेना आदि। और उनको लगता है कि इस से कोई भी नुकसान नहीं होता है लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसा कारने से गाडी का माइलेज और इंजन दोनों के खराब होने की सम्भावना रहती है।
अतिरिक्त वजन
अगर आप भी अपनी गाड़ी पर लिमिट से ज्यादा वजन रखते हैं तो यह आपकी गाड़ी के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक हो सकता है जिस से कि आपकी गाड़ी में माइलेज के साथ-साथ और भी बहुत सारे पार्ट्स के खरब होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
यहाँ भी पढ़ें-
- अब आ गई है ऐसी स्कूटर जिसकी खूबियों को देखने के बाद आप बाइक को भूल जाओगे, जाने फीचर्स और कीमत
- अब Audi और BMW जैसी लग्जरी कारें मिल रही हैं सिर्फ 2 से 3 लाख रूपए में, भारत की इस जगह पर दूर-दूर से खरीदने आते हैं लोग
- कार धोते समय भूलकर भी न करें ये गलतियाँ वरना उठाना पड़ेगा भारी नुकसान, कौन-से हैं वो पार्ट्स जिनको पानी से रखना चाहिए सुरक्षित