दोस्तों अगर आपको भी अपने आने जाने के सफर में परेशानियों का सामना करना पड़ता है तो आप एक कम कीमत में बाइक को खरीद सकते हैं, यह सुनने के बाद अब आप यह सोचने लगे होंगे कि मेरा इतना बजट ही नहीं है कि मैं कोई बाइक को खरीद सकूं। तो इसमें आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए सिर्फ ₹10000 में Jawa 42 Bike को लेकर आ गए हैं।
इस बाइक में आपको काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ धांसू लुक भी देखने को मिल जाएगा इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में हमें कई यूनिक प्रकार के फीचर्स भी प्रदान किये हैं तो अगर आप भी इस बेहतरीन बाइक को खरीदना चाहते हैं तो हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिए जिसमें हम आपको इसकी पूरी जानकारी के बारे में बताएंगे।
Jawa 42 Bike Specification:-
Jawa 42 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 294.72 cc |
Fuel Tank Capacity | 13.2 liters |
Max Power | 26.94 bhp |
Max Torque | 26.84 Nm |
Seat Height | 788 mm |
Mileage | 31.5 kmpl |
Top Speed | 120 to 130 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹1,72,942 |
Price (On-Road) | ₹2,00,602 |
Down Payment | ₹10,030 |
Jawa 42 Bike के फीचर्स
जावा कंपनी की इस बेहतरीन बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए तो जैसे कि आपने देखा ही होगा कि जावा कंपनी ने अब तक अपनी बाइक में कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किये हैं इसी को देखते हुए कंपनी ने इस बाइक में भी हमें कई बेहतरीन फीचर्स प्रदान किये हैं जैसे की सिंगल-चैनल एबीएस, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर, अलॉय व्हील्स, रेट्रो-स्टाइल क्रूजर जैसे और बेहतरीन फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे जो कि इस बाइक को चलाने में काफी ज्यादा सहायता प्रदान करते हैं।

Jawa 42 Bike का इंजन और माइलेज
Jawa 42 Bike के इंजन और माइलेज की बात करी जाए तो कंपनी ने इस बाइक को और भी ज्यादा दमदार बनाने के लिए इसमें हमें काफी पावरफुल इंजन प्रदान किया है जो की 294.72 cc का एयर-कूल्ड इंजन है यह पावरफुल इंजन 27.32 पीएस की पावर और 26.84 एनएम का टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस पावरफुल इंजन के साथ इस बाइक के माइलेज की बात करें तो यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल पर 31.5 किलोमीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
दमदार परफॉर्मेंस देने वाली जावा कंपनी की Jawa 42 Bike के इंजन और माइलेज के बारे में बताने के बाद अब हम आपको इसकी कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में बता देते हैं इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत की बात करी जाए तो इसकी कीमत 172942 रुपए है। इसके अलावा अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस बाइक को सिर्फ 10,030 रुपए के डाउन पेमेंट में खरीद सकते हैं इसके बाद में आपको 10% ब्याज दर से 3 साल तक हर महीने 6882 की मंथली किस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- खास गरीबों के लिए आई ₹5,235 में 124.7 CC का इंजन, 69 kmpl का माइलेज देने वाली Hero Super Splendor Xtec Bike
- अगर घर मे बैठे हो खाली तो सिर्फ ₹24,000 में 236.2 cc के इंजन, 40 kmpl के माइलेज वाले ऑटो को ख़रीदे और करे लाखों की कमाई
- अब सिर्फ 92,000 के डाउन पेमेंट में लाये 1496 CC का इंजन, 14 kmpl का माइलेज देने वाला Tata Intra V30
- 435 CC के इंजन, 29.4 kmpl के माइलेज वाले Piaggio Ape Xtra Classic को लाये सिर्फ 25,000 में