दोस्तों अगर आपकी आज के समय में कोई ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जिसे आसानी से अपनी पूरी फैमिली को एक बार में बैठ कर एक जगह से दूसरी जगह ले जा सके, लेकिन आपके समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसी कौन सी कार को खरीदा जाए जो हमारे लिए बेहतर हो, तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Jeep Meridian Car को लेकर आ गई है।
जो कि अपने दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ यूनीक फीचर्स के चलते मार्केट में काफी ज्यादा खरीदी जाती है। तो अगर आप भी जीप कंपनी की इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो उससे पहले हमारे इस लेख में अंत तक बने रहिये है जिसमें हमने इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है।
Jeep Meridian Car Specification:-
Jeep Meridian Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1956 cc |
Fuel Tank Capacity | 60 liters |
Max Power | 168 bhp |
Max Torque | 350 Nm |
Seat Height | 1698 mm |
Mileage | 14.1 kmpl |
Top Speed | 198 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹24.99 Lakh |
Price (On-Road) | ₹30,13,178 |
Down Payment | ₹3,01,000 |
Jeep Meridian Car के फीचर्स
सबसे पहले बात आती है इस कार में मिलने वाले फीचर्स की, कंपनी ने इस कार को और भी बेहतरीन बनाने के लिए इसमें हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स प्रदान किए हैं जैसे की 0.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Android Auto, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, ABS with EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बेहतरीन कार में देखने को मिल जाएंगे।

Jeep Meridian का इंजन और माइलेज
Jeep Meridian Car में मिलने वाले इंजन और माइलेज की बात करें तो कंपनी ने इस कार को और भी ज्यादा पावरफुल बनने के लिए उसमें हमने पावरफुल सा 1956 CC का 2.0 लीटर डीजल इंजन प्रदान किया है जो की 168 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क आपको बहुत ही आसानी से जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस कार में मिलने वाले माइलेज की बात करी जाये तो यह कार 14.1 किलोमीटर प्रति लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
Jeep Meridian Car की कीमत
यूनिक प्रकार के फीचर्स और पावरफुल इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Jeep Meridian Car की कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में बता देते हैं। सबसे पहले इस कार की कीमत की बात करी जाए तो इसकी शुरुआती एक शोरूम की कीमत आपको 24.99 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इसे फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 3,01,000 रुपए का डाउन पेमेंटकरना होगा, जिसके बाद आपको 9.8 % ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 68528 रुपए की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- आ गई Hyundai IONIQ 5 Car जिसके सिंगल चार्ज में 631 km की रेंज और Ai-फीचर्स ने मार्केट में मचा दिया है वबाल
- सिंगल चार्ज में 580 km की रेंज और 77 kWh की दमदार बैटरी के साथ लाये ₹7,88,000 में MG Cyberster Electric Car
- अब मात्र ₹8,661 में लाये 349.34 CC का इंजन और 36.2 kmpl का माइलेज देने वाली Royal Enfield Hunter 350 Bike को
- मार्केट में फिर सोर मचाने के लिए यामाहा ने करी 321 CC का इंजन, 29 kmpl का माइलेज देने वाली Yamaha YZF-R3 Bike लॉन्च