Kawasaki Z1000 Bike:- अगर आप आज के समय में कोई ऐसी बाइक लेना चाहते हैं जो कि आपको एक भौकाली लुक और दमदार इंजन दे तो आपके लिए Kawasaki Z1000 Bike काफी बेहतरीन हो सकती है क्योंकि इस बाइक में आपको 1043 सीसी का काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा आपको इस बाइक में कई एडवांस फीचर्स के साथ काफी दमदार सा लुक भी देखने को मिल जाएगा, जो कि इस बाइक को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बनता है।
Kawasaki Z1000 Bike Specification:-
Kawasaki Z1000 Bike | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1,043 CC |
Fuel Tank Capacity | 17 liters |
Max Power | 140 bhp @ 10000 rpm |
Max Torque | 111 Nm @ 7300 rpm |
Mileage | 9 kmpl |
Top Speed | 255 kmph |
Transmission | 6 Speed Manual |
Seat Height | 815mm |
Price (ex-showroom) | ₹15,09,788 lakh |
Price (On-road) | ₹18.25 lakh |
Down Payment | ₹92,093 |
Kawasaki Z1000 के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको इस बेहतरीन सी बाइक के सभी फीचर्स के बारे में बता देते हैं कंपनी ने अपनी इस बाइक में हमें काफी यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान किए हैं जो कि इस बाइक को चलाने में हमें अधिक सहायता प्रदान करते हैं फीचर्स के तौर पर आपको इसमें LED लाइटिंग, ट्विन-पॉड हेडलाइट, मस्कुलर डिज़ाइन, आरामदायक सवारी स्थिति, 815 मिमी की सीट ऊंचाई, ABS स्टैण्डर्ड आता है, सुगोमी डिज़ाइन, इकोनॉमिक राइडिंग इंडिकेटर, समायोज्य ब्रेक लीवर जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस बाइक में देखने को मिल जाएंगे।

Kawasaki Z1000 का इंजन और माइलेज
बेहतरीन फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम इस बाइक के दमदार इंजन और माइलेज की बात कर लेते हैं। Kawasaki Z1000 Bike में मिलने वाले दमदार इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ने के लिए इसमें हमें 1,043 सीसी का इनलाइन-फोर इंजन प्रदान किया है यह दमदार इंजन 141 की हॉर्स पावर और 81 lb-ft का टॉर्क को बहुत ही आसानी से पैदा कर देता है। इसके अलावा इस बाइक में मिलने वाले माइलेज की बात करें तो यह बाइक 9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है।
Kawasaki Z1000 की कीमत
बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम इस बाइक की कीमत के बारे में बता देते हैं तो जैसे कि आपको पता है कि Kawasaki Z1000 एक रेसिंग बाइक है जिसके चलते रेसिंग बाइक की कीमत काफी अधिक होती है तो इसी को देखते हुए इस बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत आपको 15,9,788 रुपए देखने को मिल जाएगी। लेकिन आपके पास इतने रुपए नहीं है और आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आप इस बाइक को मात्र 92,093 में अपने घर ला सकते हैं, जिसके बाद आपको 36 महीने तक हर महीने 56,460 की मंथली किस्त जमा करनी पड़ेगी इस तरह आप Kawasaki Z1000 Bike को खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं।
यहाँ भी पढ़ें-
- सिंगल चार्ज में 62 किलोमीटर की रेंज इस BGauss C12i Scooter में और कीमत बस इतनी
- Best Car Under 10 Lakh जाने सबसे बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार इंजन देने वाली कार
- Mahindra Thar Roxx सिर्फ 2 लाख की कीमत में जिस जिसको चाहिए तो अभी मौका है जाने पूरी जानकारी के बारे में
- अगर 11 लाख में आने वाली इस Kia Carens Clavis Car को मात्र 2 लाख रूपए में खरीदना चाहते हो तो जाने पूरी जानकरी विस्तार से