Kia Carens facelift: यदि आप एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको सबसे बेहतरीन और शानदार फीचर्स वाली कार के बारे में बताने वाले हैं। Kia Carens facelift जो कि भारत में बहुत ही जल्द दस्तक देने वाली है जिमसे आपको बहुत सारे गजब के फीचर्स और 1.5 लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा। भारत में 7 सीटर SUVs और MPVs को काफी पसंद किया जाता है।
Kia Carens facelift एक 7 सीटर MPV है और भारत में इसे काफी पसंद भी किया जाता है। भारतीय कार मार्केट में यह कार मारुती सुजुकी अर्टिगा से मुकाबला करती है। कंपनी किआ कारेन्स का फेसलिफ्ट वेरिएंट लेकर आने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को पहली बार दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मिडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। आइये Kia Carens facelift के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Kia Carens facelift फीचर्स
Kia Carens facelift में आपको बहुत सारे गजब के फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ ही आपको इसमें इंफोटेनमेंट, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, 360° कैमरा और पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, डुअल कैमरा के साथ डैशकैम, OTA अपडेट और स्पीड लिमिटिंग ऑप्शन के साथ ऑटो क्रूज कंट्रोल जैसे अन्य कई फीचर्स शामिल हो सकते है। इसमें उम्मीद है कि 6 और 7-सीट कॉन्फिगरेशन की पेशकश की जाएगी।
Kia Carens facelift इंजन और माइलेज
Kia Carens facelift में इंज न और माइलेज की बात कि जाए तो बता दें इसमें आपको 113 बीएचपी, 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन; 158 बीएचपी, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 113 बीएचपी, 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इन सभी इंजन ऑप्शंस को 6 और 7 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा। सााथ ही नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन एक स्टैंडर्ड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
जबकि टर्बो-पेट्रोल यूनिट 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच गियरबॉक्स विकल्प प्रदान करता है। इसके डीजल मॉडल का माइलेज 21 किमी/लीटर और पेट्रोल मॉडल का माइलेज 17.9 किमी/लीटर है| इस कार में 6 सेफ्टी एयरबैग दिए गए हैं।
Kia Carens facelift कीमत
Kia Carens facelift कार एक 6, 7 सीटर एमयूवी कार है जिसमें आपको गजब के फीचर्स मिलते हैं। बात करें अगर
Kia Carens facelift की कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 10.52 से शुरू होती है जबकि टॉप मॉडल की कीमत 19.67 लाख रुपये है। यह 37 वेरिएंट में उपलब्ध है , इसमें 1482 सीसी और 1497 सीसी इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। बता दें यह कार डीजल और पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्प मिलते हैं।
यहाँ भी पढ़ें-
- लग्जरी फीचर्स और शानदार लुक के साथ भारतीय बाजार में फिर एक बार लॉन्च होगी Maruti Celerio कार
- Mercedes C 300 AMG में 360-डिग्री कैमरा के साथ आपको मिलते हैं बहुत सारे शानदार फीचर्स, जाने डिटेल्स
- धमाल मचाने आ रही है Renault Austral की ये धमाका Hybrid कार, बैटरी और पेट्रोल दोनों को मिलाकर देगी 1000+ km की रेंज
- 7 सीटर में Ertiga का एक ही तोड़ हैं Toyota Hycross, एक महीने के अंदर ही बिकी हजारो यूनिट, यहाँ देखें सारी डिटेल्स