दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कि KTM की सभी बाइक देखने में काफी ज्यादा बेहतरीन लगती है और साथ ही जितनी ज्यादा यह बाइक देखने में खूबसूरत लगती है उतना ही ज्यादा इन बाइक को चलाने में भी मजा आता है। क्योंकि केटीएम हमें वह सभी फीचर प्रदान करता है जिनकी आवश्यकता हमें बाइक चलाने में होती है। और बाकी केटीएम के लुक के तो नई जनरेशन के लड़के दीवाने होते ही हैं। KTM कुछ ही समय के बाद अपनी एक बाइक KTM 890 Duke को लॉन्च करने वाली है है, जो इस समय काफी ज्यादा चर्चा में चल रही है। आईये इस बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं।
KTM 890 Duke माइलेज एवं इंजन
KTM 890 Duke के माइलेज की बात की जाए तो हम आपको बता दें कि यह बाइक किसी बेहतरीन शहर में 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती है। और यदि आप इस बाइक को हाईवे पर चला रहे होते हैं तो यह बाइक 22 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आपको दे देती है। और वहीं इसके इंजन की बात की जाए तो इस बाइक में आपको 889cc का एक बेहतरीन शक्तिशाली और पावरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 115.5 पीएस की पावर और 92 Nm तक की टॉर्क को जनरेट कर लेता है।
KTM 890 Duke फीचर्स
जैसा कि हम जानते हैं केटीएम बाइक कभी भी फीचर्स के मामले में पीछे नहीं रहते हैं इसलिए केटीएम की इस बाइक में भी आपको फीचर्स के तौर पर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, आरामदायक सीट जो राइडिंग को आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं देखने को मिल जाते हैं इसके अलावा इस बाइक में आपको एबीएस सिस्टम भी देखने को मिल जाता है जो कि आपको इमरजेंसी ब्रेकिंग के दौरान काफी ज्यादा कंट्रोल प्रदान करता है और आप बिना किसी समस्या की इमरजेंसी ब्रेक को लगा सकते हैं।
KTM 890 Duke कीमत
दोस्तों जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि केटीएम की इस बाइक ने कीमत के मामले में बीएमडब्ल्यू को भी पीछे छोड़ दिया है। यदि इसकी कीमत की बात की जाए तो भारत के अंदर वर्तमान में इस बाइक की कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती है। यदि इस बाइक की लॉन्च डेट की बात की जाए तो अभी यह कंफर्म नहीं किया गया है कि इस बाइक को कब लांच किया जाएगा किंतु कुछ अपडेट के द्वारा यह पता चला है कि इस बाइक को 2025 तक लांच कर दिया जाएगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- जल्द ही लॉन्च होने जा रही है धाकड़ लुक और शानदार फीचर्स के साथ TVS Raider 125 Flex-Fuel, जानें कितनी है कीमत
- शानदार लुक और गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश है Maruti Swift Hybrid, जाने फीचर्स माइलेज
- TVS IQube पर आया हजारों रुपए का भारी डिस्काउंट, अब खरीदें मात्र 93,089 रुपए में, जानें शानदार माइलेज और फीचर्स