Mahindra Scorpio: अगर आप इस समय कार खरीदना चाहते हैं और कन्फुज हैं कि आज से समय में सबसे अच्छी गाड़ी कौन सी है तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्कता नही है। क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mahindra Scorpio के बारे में बताने वाले हैं जो आज के युवाओ की पहली पसंद है। देश की मशहूर SUV सेगमेंट में Mahindra की Mahindra Scorpio को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया हैं।
इस कार में दमदार इंजन दिया गया हैं और इसके साथ ही आपको इसमें शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं जो इस अचर को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते हैं। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन 2024 को एकदम नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसका लुक और इसका अन्य एसयूवी के मुकाबले किफायती होना इसे सबसे ज्यादा खास बनाता है। इस गाड़ी का लुक देखकर आप भी दीवाने हो जायेंगे। आइये Mahindra Scorpio के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Mahindra Scorpio स्पेसिफिकेशन
Mahindra Scorpio में आपको Z8 पेट्रोल-mt से लगभग 1.65 लाख रुपये सस्ती है। जबकि Z8 सिलेक्ट डीजल-MT Z8 वेरिएंट से लगभग 1.11 लाख रुपये सस्ती है। आपकी जानकारी के बता दें कि कार का ये नया वेरिएंट मॉडल में प्रमुख विशेषताएं लाता हैइ जिसमे आपको एलईडी डीआर एल के साथ डबल बैरल एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप और ओआरवीएम में इंटीग्रेटेड सेक्योंशियल टर्न इंडिकेटर शामिल हैं।
आपको इसमें डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं और ये मिडनाइट ब्लैक कलर स्कीम उपलब्ध है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर महिंद्रा स्कॉर्पियो कोई कमी नहीं छोड़ती है। इसमें 6 एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
Mahindra Scorpio इंजन और माइलेज
Mahindra Scorpio के इंजन की बात करें तो आपको इसमें 2198cc का जबरदस्त इंजन दिया गया है जो जो 172.45bhp का अधिकतम पावर और 400Nm का अधिकतम पीक टॉर्क पैदा करता है। जिसे छह-स्पीड मैनुअल यूनिट के साथ जोड़ा गया है और यह 130bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी इसमे 460 लीटर बूट स्पेस और 57 लीटर का फ्यूल टैंक ऑफर करती है।
बता दें कि 9.5 लीटर पेट्रोल भरने पर स्कॉर्पियो 79.3 किमी की दूरी तय कर पाई जिससे इसका माइलेज 8.34 किमी प्रति लीटर निकलता है।
Mahindra Scorpio कीमत
Mahindra Scorpio की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत बेस मॉडल की क़ीमत Rs. 13.62 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 17.42 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में किआ सेल्टोस, रेनॉ डस्टर, एमजी हैक्टर और टाटा हैरियर जैसी गाडियों से होता है।
यहाँ भी पढ़ें-
- Discounts Offer in July: 31 जुलाई से पहले उठायें फायदा, खूब बिक रही यह सस्ती कारें
- अगर कार खरीदना है तो अभी जाओ शोरुम और शानदार फीचर्स वाली Renault Duster कार उठा लाओ, जाने कीमत
- सिर्फ 21 मिनट के चार्ज पर चलेगी 640Km तक Porsche Macan Electric Car, धांसू कार जाने कीमत
- सिर्फ 21 हजार रुपये की मंथली EMI प्लान पर खरीदें अपनी मनपसंदीदा कार Maruti Suzuki Brezza, जाने ईएमआई प्लान डिटेल्स में।