Maruti Ertiga Zxi Car:- तो अगर आपका भी बजट कम है और आप कोई 7-सीटर कार की तलाश कर रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि आज हम आपके लिए Maruti Ertiga Zxi Car को लेकर आ गए हैं, जो की एक 7 सीटर कार है और इसकी सबसे खास बात की यह आपको काफी कम कीमत में देखने को मिल जाएगी।
इसके अलावा आपको इस कार में काफी पावरफुल इंजन और बेहतरीन लुक के साथ कई यूनिक प्रकार के फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। तो अगर आप भी इस बेहतरीन कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए इस हम आपको इस कार की सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Maruti Ertiga Zxi Car Specification:-
Maruti Ertiga Zxi Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1462 cc |
Fuel Tank Capacity | 45 liters |
Max Power | 101.64 bhp |
Max Torque | 136.8 Nm |
Seat Height | 1690 mm |
Mileage | 20.51 kmpl |
Top Speed | 170 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹11.15 Lakh |
Price (On-Road) | ₹12,89,388 |
Down Payment | ₹2 Lakh |
Maruti Ertiga Zxi के फीचर्स
सबसे पहले हम आपको मारुति कंपनी की इस बेहतरीन कार में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता देते हैं जैसे कि आपको पता है कि मारुति कंपनी हमें कई यूनिक और एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर्स प्रदान करती है, इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार में भी हमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पावर विंडो, एडजस्टेबल ORVMs, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, अलॉय व्हील, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर जैसे यूनिक प्रकार के फीचर्स प्रदान किए हैं जो कि इसे चलाने में एक अलग ही मजा प्रदान करते हैं।

Maruti Ertiga Zxi का इंजन और माइलेज
यूनिक प्रकार के फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको Maruti Ertiga Zxi Car के इंजन और बेहतरीन माइलेज की बात करें तो इस कार में आपको काफी पावरफुल सा 1462 CC का 1.5 लीटर K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा, जो की 102 bhp की पावर और 136.8 Nm का टॉर्क को जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इस पावरफुल इंजन के साथ यह कार 20.51 का बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करने वाली Maruti Ertiga Zxi Car की कीमत की बात करी जाए तो इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 11.15 लाख रुपए देखने को मिल जाएगी लेकिन अगर आपका इतना बजट नहीं है तो आप इस कार को सिर्फ 2 लाख रुपये के डाउन पेमेंट में अपने घर ला सकते हैं जिसके बाद आपको 9.% ब्याज दर से 5 साल तक हर महीने 25,595 रुपये की EMI क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- बहुत जल्द मार्केट में आने वाली है Ai फीचर्स और 700Km की रेंज देने वाली Hyundai Elexio EV Car कीमत होगी बस इतनी
- हाथ से न जाने दे यह मौका क्योंकि अब 199.5CC के इंजन, 35.5kmpl के माइलेज वाली KTM 200 Duke Bike मिल रही है सिर्फ ₹11,953 में
- फिर एक बार मार्केट में भौकाल मचाने आ गई 648CC के इंजन, 22 kmpl का माइलेज के साथ Royal Enfield Bear 650 Bike
- अगर ₹5,406 में बाइक को खरीदना चाहते हैं तो अभी लाये 123.94CC के इंजन, 61 kmpl का माइलेज देने वाली Honda SP 125 Bike