दोस्तों आपने आज के समय में मारुति कंपनी की गाड़ियों के बारे में काफी ज्यादा सुना होगा जो कि अपने दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन फीचर्स के चलते लोगों में काफी ज्यादा खरीदी जाती हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने अपनी Maruti Invicto Car को लॉन्च कर दिया जिसको आप सिर्फ 2,92,000 रुपए में खरीद सकते हैं।
जिसके साथ में आपको इस कार में दमदार इंजन और बेहतरीन माइलेज के साथ यूनिक प्रकार के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे तो आप भी मारुति कंपनी की इस कार को खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आपको इस कार सभी जानकारी के बारे में विस्तार से बता देते हैं।
Maruti Invicto Car Specification:-
Maruti Invicto Car | Specification |
---|---|
Engine Capacity | 1987 cc |
Fuel Tank Capacity | 52 liters |
Max Power | 150.19 bhp |
Max Torque | 188 Nm |
Seat Height | 1795 mm |
Mileage | 23.24 kmpl |
Top Speed | 170 km/h |
Price (Ex-Showroom) | ₹25.51 Lakh |
Price (On-Road) | ₹29,22,726 |
Down Payment | ₹2,92,000 |
Maruti Invicto के फीचर्स
Maruti Invicto Car में मिलने वाले फीचर्स की बात करी जाए तो कंपनी ने इस कार में हमें कई यूनिक और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले फीचर प्रदान किये हैं जैसे की पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, पीछे चार्जिंग सॉकेट, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, क्रूज कंट्रोल, और पैडल शिफ्टर्स, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, वीएससी (व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल), हिल स्टार्ट असिस्ट, और एबीएस जैसे और भी कई सारे फीचर्स आपको इस कार में देखने को मिल जाएंगे जो कि इस सफर को काफी ज्यादा आरामदायक बना देते हैं और इस कार को चलाने में काफी ज्यादा प्रदान करते हैं।

Maruti Invicto का इंजन और माइलेज
यूनीक फीचर्स के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस कार में मिलने वाले इंजन और माइलेज के बारे में बता देते हैं, कंपनी ने इस कार की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बढ़ाने के लिए इसमें हमें 1987 cc का 2.0-लीटर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन प्रदान किया है जो की 186 पीएस पावर, और 206 एनएम टॉर्क को जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा इस कार के माइलेज की बात करें तो यह कार 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर का काफी बेहतरीन माइलेज प्रदान करती है।
कीमत और फाइनेंस प्लान
Maruti Invicto Car के फीचर्स और इंजन के बारे में जानने के बाद अब हम आपको इस कार की कीमत और डाउन पेमेंट के बारे में बता देते है इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम की कीमत आपको 25.51 लाख रूपए देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप इस कार को फाइनेंस पर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 2,92,000 रुपए का का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद आपको 9.8% ब्याज दर से 4 साल तक हर महीने 66470 रूपए की मंथली क़िस्त को जमा करना पड़ेगा।
यहाँ भी पढ़ें-
- आ गया कमई का सबसे बड़ा जरिया सिर्फ ₹72,000 में 798 CC का इंजन, 18 kmpl का माइलेज देने वाला Tata Ace HT plus
- मार्केट में पहली बार आ रही है Ai-फीचर्स और 299 CC का दमदार इंजन देने वाली TVS Apache RTX 300 Bike
- ओला कंपनी ने फिर मचाया वबाल ₹55,752 में 146 km की रेंज, 70 kmph की स्पीड देने वाले OLA S1 Z Electric Scooter को देकर
- मार्केट में बवाल मचाने के लिए आ रही है 123.94CC का इंजन, 48Kmpl का माइलेज देने वाली Honda CB 125 Hornet Bike