Maruti Suzuki Brezza: अगर आप इस समय कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज आप लोग बिल्कुल सही जगह आये हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको Maruti Suzuki Brezza कार के बारे में बताने वाले हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दने कि इस कार की On-Road कीमत Rs.9,35,828 लाख है। यह कार सनरूफ फीचर के साथ आती है जिसमे 1.5-लीटर, K15C इंजन का विकल्प मिलता है।
लेकिन अगर अप इसे खरीदना चाहते हैं तो आप इसे Rs.Rs21,270 रुपये की मंथली EMI पर खरीद सकते हैं। Maruti Suzuki Brezza में आपको बहुत से शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जो इस कार को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। मारुति ब्रेजा में फीचर्स के साथ सुरक्षा और माइलेज भी जबरदस्त मिलता है। आइये Maruti Suzuki Brezza के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Maruti Suzuki Brezza Features
Maruti Suzuki Brezza में फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, डुअल फ्रंट एयरबैग, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे अनेको फीचर्स मिलते हैं जो इस कार कोा उर भी अट्रेक्टिव बनाते हैं।
सेफ्टी फीचर के तौर पर इसमें 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती हैI इसके आलावा इसमें सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर सभी पैसेंजर्स के लिए औरत 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
Maruti Suzuki Brezza Engine & Mileage
Maruti Suzuki Brezza में आपको एक 1.5 लीटर का K15C इंजन देखने को मिलने वाला हैई बता दें कि यह इंजन 103 bhp की पॉवर और Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस कार को मैनुअल 5-स्पीड के साथ जुदा गया है जबकि उपरी वेरिएन्ट्स में एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प इसमें आपको दिया गया है।
Maruti Suzuki Brezza Price & EMI Plan
Maruti Suzuki Brezza की ऑन रोड कीमत Rs.9,35,828 लाख हैई लेकिन आप इसे खरीदना छाते हैं तो अप इसे Rs21,270 रुपए की मंथली EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है जिसके लिए आपको Rs.94,000 रुपए डाउन पेमेंट करना होगाई डाउन पेमेंट करने के बाद आपको Rs.8,41,828 लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs21,270 की ईएमआई भरनी होगी।
यहाँ भी पढ़ें-
- TATA ने दिया बड़ा सरप्राइज, अब 7 अगस्त को नहीं बल्कि आज 19 जुलाई को लॉन्च होगी Curvv SUV
- सामने आई MG Cyber GTS की पहली झलक, इसका लुक देखते ही दीवानी हो जाएँगी लड़कियां
- Tata Nano EV का इंतजार हुआ खत्म आई बड़ी अपडेट, 200-400 KM रेंज के साथ इस दिन होगी लॉन्च
- मात्र ₹21,000 में बुक करें 500Km की रेंज वाली ये Electric Car, जाने कीमत फीचर्स और माइलेज के बारे में