Maruti Suzuki Ertiga: हमारे देश में 7 सीटर गाड़ियों को कभी ज्यादा पसंद किया जाता है और ख़रीदा भी जाता है। इस सेगमेंट में ग्राहकों के पास कम ऑप्शन देखने को मिलते हैं। लेकिन मारुती सुजुकी ने इस बार हल्ला मचा रखा है क्युकी पिछले महीने इस MPV ने सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की हैं और इसकी हजारो यूनिट बेचीं गयी हैं। Maruti Suzuki Ertiga इस समय सबसे टॉप पोजीशन पर पहुच चुकी है।
अगर आप कार खरीदने के इच्छुक हैं तो हम आपको सलहा देंगे कि Maruti Suzuki Ertiga सबसे टॉप मॉडल रहेगा आपके लिए। इसमें आपको बहुत सारे नए फीचर्स इंटीरियर और सेफ्टी और शानदार इंजन भी देखने को मिलता है। आइये Maruti Suzuki Ertiga के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
मस्त इंटीरियर और सेफ्टी फीचर्स
इसमें आपको मस्त फीचर्स और इंटीरियर देखने को मिल जाता है जैसे की इसमें आपको एक 7 इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं जो की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ रहता हैं। Maruti Suzuki Ertiga कार में आपको फीचर्स के तौर पर इसमें आपको इंजन 1462 cc, 4 सिलेंडर्स इनलाइन, 4 वॉलव्स/सिलेंडर, डीओएचसी का मिलता है साथ ही आपको क्रूज कंट्रोल, ऑटो AC मिल जाते हैं। सेफ्टी के लिहाज से भी कार में आपको डुअल एयरबैग, ABS टेक्नोलॉजी, ब्रेक असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर की सुविधा मिल जाती हैं।
इंजन पावर
Maruti Suzuki Ertiga में आपको एक 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता हैं। इसके पेट्रोल इंजन 1462 सीसी while सीएनजी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर अर्टिगा का माइलेज 20.3 से 20.51 किमी/लीटर है। यह एक माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन हैं जो की 103bhp की मैक्सिमम पावर और 136.8Nm का पीक टॉर्क बनाता है।
26 km तक का माइलेज
इस कार को आज के युवा इसके माइलेज की बजह से बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें दमदार माइलेज दिया हुआ है। इस कार का माइलेज 20.3 से शुरू होता है और 26.11 किमी/किलोग्राम तक जाता है। इसके पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट में आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही पैट्रोल ऑटोमेटिक में 20 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट में 26 km/kg तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।
इतनी हैं कीमत
Maruti Suzuki Ertiga एक 7 सीटर कार की कीमत 8.69 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 13.03 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है। भारतीय बाजार में मारुति अर्टिगा कार का मुकाबला मारुति एक्सएल6, किआ कैरेंस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा मराजो से है।
यहाँ भी पढ़ें-
- शानदार लुक और गजब के फीचर्स के साथ मार्केट में पेश है Maruti Swift Hybrid, जाने फीचर्स माइलेज
- Offer! Offer! Offer! मात्र 75000 रुपये में घर ले जाएँ 5 सीटर Tata Nexon EV कार
- चाइनीज Nano बहुत जल्द मार्केट में लाने वाली हैं सुनामी, 200 Km रेंज और गजब के फीचर्स से हैं लोडेड
- Maruti Grand Vitara कार पर 74,000 का भारी डिस्काउंट, कम कीमत में घर ले जाने का सुनहरा मौका