Maruti XL7: ऑटोमोबाइल सेक्टर के अंदर 7 सीटर सेगमेंट में शानदार गाड़ियों की डिमांड काफी तेजी के साथ में बढ़ रही है। यदि आप भी 7 सीटर कार खरीदना चाहते है तो आज का आर्टिकल आपके लिए बहुत खास होने वाला है क्यूंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको 7 सीटर सेगमेंट Maruti XL7 के बारे में बताने वाले हैं। Maruti XL7 आपके बजट की है और इसमें आपको बहुत से शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Maruti XL7 कार के शानदार फीचर्स और इसका इंजन माइलेज इस कार को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं। इसमें Apple CarPlay और Android Auto के कनेक्शन के अलावा 360-डिग्री कैमरा और हवादार सामने की सीटें देखने को मिलेगी। आइये Maruti XL7 के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
Maruti XL7 फीचर्स
Maruti XL7 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी आपको इस कार में 7.8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दोइया गया है। इसके साथ ही इसमें आपको कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा जैसे एडवांस्ड बहुत सारे फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
अगर बात करें इसके सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें आपको ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा आदि कई प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Maruti XL7 इंजन
Maruti XL7 में 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके साथ ही नई एक्सएल7 में आपको 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल रहा है। इसमें आपको एक नॉन-हाइब्रिड इंजन का विकल्प भी मिलता है। वाही इसमें आपको एक 7-इंच का SmartPlay Studio Infotainment System भी दिया जायेगा।
Maruti XL7 का माइलेज
Maruti XL7 के माइलेज की बात करें तो आपको इस गाड़ी में 7.6 किमी प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल जाता है। जो इसे अपने सेगमेंट के भीतर सबसे बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। इसके माइलेज की बजह से ग्राहक Maruti XL7 को बहुत ही पसंद करते हैं।
Maruti XL7 कीमत
Maruti XL7 की कीमत की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस गाड़ी को अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है। फुल स्टॉक मारुती की यह गाडी 11.61 लाख रुपए की एक शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च की गई है। वहीं Maruti XL7 के टॉप वैरियंट की कीमत 14.75 लाख रुपए तक जाती है। बता दें भारत में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, टोयोटा रुमियन, टोयोटा इनावो, हुंडई अल्काजार जैसे मॉडल से हो सकता है।
यहाँ भी पढ़ें-
- अपने शानदार फीचर्स के साथ Mahindra XUV 3XO में मिलेगा दमदार माइलेज, जाने फीचर्स और कीमत
- अब टाटा को कहो बाये बाये, क्यूंकि अब 5 लाख के बजट में आयेगी New Maruti Celerio कार, जाने कीमत
- भारत की नंबर 1 सेडान Maruti Dzire का दबदबा अभी कायम है। 32 km के माइलेज ने ग्राहकों को फिर से खुश कर दिया
- टाटा पंच को पंचर करने अ गई Skoda Karoq EV कार, जानिए फीचर्स इंजन माइलेज और कीमत के बारे में
- Ertiga रहेगी भारत देश की नंबर 1 पर 7 सीटर कार, 26 km माइलेज के कारण ग्राहकों से जताया अपना भरोसा