मर्सिडीज-बेंज दुनियाभर में लग्जरी कारों की बिक्री के लिए जानी जाती है। भारतीय बाजार में भी मर्सिडीज-बेंज लगभग 30 अलग-अलग कारें बेचती हैं। लेकिन आज के समय में कंपनी ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए मर्सिडीज आज भारतीय बाजार में 2 नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इंडियन मार्केट में Mercedes कारों को लेकर अलग ही नशा है। क्यूंकि आने वाली इन दोनों कारो में बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं।
अगर आप इस समय कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऐसे लोगों के लिए ये मौका बहुत ही बेहतरीन है। आइए Mercedes की दोनों कारों की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
Mercedes-AMG GLC 43 Coupe
बता देंकि नई जनरेशन की AMG GLC 43 कूपे GLC पर बेस्ड कार है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल ही इस कार को भारतीय मार्किट में पेश किया था। वैसे तो आमतौर पर मर्सिडीज-एएमजी सीरीज की कारें काफी महंगी होती है। लेकिन भारत में सबसे सस्ती मर्सिडीज-AMG कार के रूप में नई AMG GLC43 कूपे को लॉन्च करने की कम्पनी की योजना है।
Mercedes-AMG GLC 43 Coupe स्पेसिफिकेशन
मिडिया रिपोर्ट्स के अनुशार नई AMG GLC43 कूपे कार की एक्स-शोरूम कीमत 90 लाख रुपये से 95 लाख रुपये के बीच हो सकती है। Mercedes ने अपनी नई Mercedes-AMG GLC 43 Coupe में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन जो कि 421bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है दिया हुआ है। ट्रांसमिशन के लिए AMG GLC 43 Coupe में 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी उपभोक्ताओं को मिलेगी।
Mercedes-Benz CLE Cabriolet
बता दें कि CLE Cabriolet, Mercedes-Benz C-Class Cabriolet और E-Class Cabriolet के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हो रही है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि समान्य रूप से CLE कूप और कन्वर्टिबल मॉडल में बेची जाती है। जिसमें खुली/बंद छत का विकल्प उपभोक्ताओं को मिलता है। भारत में केवल इसके कन्वर्टिबल वर्जन को ही लॉन्च करने की योजना है।
Mercedes-Benz CLE Cabriolet स्पेसिफिकेशन
Mercedes-Benz CLE Cabriolet मौजूदा जनरेशन की C-क्लास जैसी ही है। इसमें 12.3 इंच के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 11.9 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। सीएलई कैब्रियोलेट में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो 255 एचपी की शक्ति और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी कीमत ₹1.10 करोड़ (एक्स-शोरूम) है।
यहाँ भी पढ़ें-
- नई कार खरीदना चाहते हो तो हो जाओ तैयार अब TATA ला रहा 35km माइलेज देने वाली Nexon CNG Car, जाने कीमत
- Tata की यह शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ी बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है, जाने क्या है कीमत और बेहतरीन फीचर्स इंजन माइलेज
- भारतीय मार्किट में आ गया Maruti Alto 800 CNG 30 KM का माइलेज के साथ , बाप रे इतनी कम कीमत में
- MS Dhoni ने कर दिया Citroen Basalt की कीमत का खुलासा, देखें क्या हैं इसकी कीमत और शानदार फीचर्स