MG Cloud EV Crossover: आज के समय में इलेक्ट्रिक गाडियों का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते एमजी मोटर भारतीय मार्केट में अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक कार क्लाउड ईवी को बहुत ही जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तयारी में है। आपको बता दें की इसका पहला टीजर तो भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है जो कि इंडियन मोबिलिटी सेक्टर के लिए नई और खास है। MG Cloud EV Crossover में आपको बहुत से गजब के बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जो इस कार को और भी ज्यादा एडवांस बनाते हैं।
MG Cloud EV Crossover कार का लुक भी काफी बेहतरीन है जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करता है। एमजी क्लाउड ईवी एक फोर डोर इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होगी जो पहले से ही विदेशी बाजार में बिक रही है। इसलिए यह माना जा रहा है कि इसका भारतीय मॉडल भी विदेश की तरह ही होगा। आइये MG Cloud EV Crossover के बारे में डिटेल्स से जानते हैं।
MG Cloud EV Crossover कार के फीचर्स
अगर हम MG Cloud EV Crossover के फीचर्स की बात करें तो इसके शानदार फीचर्स मिलते हैं जो इस कार को और भी अट्रेक्टिव बनाते हैं। MG Cloud EV Crossover में पैनारोमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के लिए डुअल स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, 2-स्पोक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील एल-शेप के ग्राफिक्स, इंटिग्रेटेड स्टॉप लैंप और रूफ स्पॉयलर के साथ ही ऐरो ऑप्टिमाइज्ड डुअल टोन व्हील जैसे अनेको फीचर्स इसमें दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें चार एयरबैग एबीएस, ईएससी, ईएसएस, ईपीबी, ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, एचएचसी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकर, टीपीएमएस, इमोबिलाइजर, एंटी थेफ्ट अलार्म और ADAS रियर पार्किंग सेंसर, जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं।
पावरफुल बैटरी और रेंज के बारे में
एमजी क्लाउड़ ईवी संभावित बैटरी पॉवर और रेंज की बात करें तो इसमें आपको दो तरह के बैटरी पैक विकल्प 37.9 kWh और 50.6 kWh देखने को मिल सकते हैं और इनकी बैटरी रेंज 460 किलोमीटर तक की हो सकती है। बता दें कि MG Cloud EV Crossover एक 4 डोर इलेक्ट्रिक क्रॉसओर होगी, जिसकी लंबाई 4.29 मीटर, चौड़ाई 1.85 मीटर और ऊंचाई 1.65 मीटर होगी।
कीमत है इतनी
MG Cloud EV Crossover की कीमत भारतीय मार्केट में MG क्लाउड EV को शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये एक्स-शोरूम के करीब लॉन्च किया जा सकता है। इससे अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर सम्पर्क करें। इस गाड़ी का मुकाबला जबरदस्त तरीके से टाटा नेक्सों EV और महिंद्रा XUV 400 जैसे कंपैक्ट इलेक्ट्रिक SUV से होने वाला है।
यहाँ भी पढ़ें-
- अरे भाई ! सिर्फ 44,000 रुपये में घर लाएं नई Maruti Alto K10 कार, मिलेगा 24.9km तक का माइलेज, जाने डिटेल्स
- Rajdoot’s new avatar भारतीय मार्किट में आज ही लॉन्च हो रहा है, जाने कीमत और सारी डिटेल्स
- इंडिया में पहली बार टर्बो CNG के साथ लॉन्च होने वाली है ata Nexon CNG कार, मिलने वाला है 35KM/Kg की माइलेज
- दमदार पॉवर और बेहतरीन फीचर्स से लैस है नयी Thar Roxx, जाने क्या है इसकी कीमत