MG Cloud EV: भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्केट काफी तेजी से विस्तार कर रहा है अब ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर फोकस कर रही हैं और इलेक्ट्रिक गाडियों को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी के चलते एमजी मोटर्स भी जल्द ही अपनी एक नई इलेक्ट्रिक MG Cloud EV कार को लॉन्च करने वाली है। यह एक क्रॉसओवर 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें 460 किमी की रेंज मिलेगी।
भारत में MG की कॉमेट देश की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में मौजूद है। अब जल्द ही MG अपने इलेक्ट्रिक कारों के पोर्टफोलियो को बड़ा करने के बारे में विचार कर रही है। कंपनी अपनी नई MG Cloud EV को एक सीयूवी या क्रॉसओवर यूटिलिटी वाहन के रूप में पेश करने वाली है। आइये MG Cloud EV के बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
MG Cloud EV फीचर्स
एमजी की इस नई इलेक्ट्रिक कार में जोरदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे इस कार में आपको एक 15.6 इंच का विशाल टचस्क्रीन देखने को मिलेगा इसके साथ ही इसमें एक घुमावदार फ्रंट सीटें भी मौजूद हैं जो ड्राइवर को एक सुखद आनंद प्रदान करेगी। इसमें इलेक्ट्रिक कार में 360 ड्रिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार सनरूफ, ADAS, स्मार्ट टेलगेट, एडेप्टिव क्रूज़, लेन रिकॉग्निशन, सेफ डिस्टेंस, ब्रेकिंग असिस्टेंस और ऑटोमैटिक लाइट जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च होगी।
MG Cloud EV बैटरी
MG Cloud EV के बैटरी की बात करें तो इसमें आपको एक 50.6kWh की बैटरी दी गई है जो लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) प्रकार का है. इस बैटरी को एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है। जिसकी मदद से यह कार आपको एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 460 किमी मीटर की रेंज देती है। इसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाई गई है जो 134hp की पॉवर के साथ 200Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
MG Cloud EV एक्सटीरियर
MG Cloud EV एक क्रॉसओवर SUV के रूप में एंट्री करने वाली है। इस 5 सीटर कार का डिज़ाइन फ्यूचरिस्टिक होगा और इसमें 18 इंच के अलॉय व्हील के साथ फ्लश डोर हैंडल और एक लाइट बार देखने को मिलेगी। इसकी लम्बाई और व्हीलबेस 2700mm जबकि रखने के लिए कार के अंदर 1707 लीटर की जगह उसमे है।
MG Cloud EV कीमत
MG Cloud EV की कीमत की बात करें तो भारतीय मार्केट में इस कार की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। लेकिन अभी इसके बारे में निशिचित नही पता है और न ही इसकी लॉन्चिंग की पुष्टि की गई है। इससे अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी शोरुम पर जाकर सपर्क करें।
यहाँ भी पढ़ें-
- महज अभी 4.26 लाख रूपये में खरीद लें Maruti Suzuki S-Presso कार, सोचने का टाइम नही जल्दी खरीदो
- बनते जा रही है Maruti की टेंशन Toyota Belta,जल्द ही भारतीय बाजार में मचाने वाली हैं तहलका
- इसके नही है टक्कर में Ertiga अकेले ही कई SUV को पेल रही हैं, हजारो यूनिट की बिक्री से बनी नंबर 1
- अब चाहे कोई भी आ जाएँ, मार्किट में बादशाह Scorpio के आगे हो जाता हैं फ़ैल, जमकर खरीद रहे ग्राहक Scorpio
- मार्किट में धमाल मचाने आ गई Toyota Fj Cruiser कार, इसकी कीमत आपके बजट में है भाई, जाने कीमत